IND vs BAN TEST 1: भारत बांग्लादेश पहले टेस्ट का आज होगा आगाज………………जानिए कैसा है चेन्नई की पिच का मिजाज?
भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज आज गुरुवार (19 सितंबर) से होने जा रहा है।यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।इस मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड कमाल का रहा है। ऐसे में बांग्लादेश को मुकाबला जीतने के लिए काफी मेहनत करनी होगी। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 19 सितंबर 2024 को सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस आधे घंटे पहले यानी 9 बजे होगा। भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट टीवी पर वायकॉम 18 नेटवर्क पर आएगा, जहां मैच को स्पोर्ट्स 18 के चैनल 1 और चैनल 2 पर देखा जा सकता है। जियो सिनेमा के ऐप और वेबसाइट दोनों पर इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखने को मिलेगी।आइए स्टेडियम की पिच रिपोर्ट, मौसम और रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
कैसा है चेन्नई की पिच का मिजाज?
चेन्नई की पिच आमतौर पर स्पिनरों को मदद देती है। हालांकि, शुरुआती कुछ ओवरों में तेज गेंदबाज सतह का फायदा ले सकते हैं।यहां की विकेट अमूमन सूखी और सख्त होती है, जो मैच के आगे बढ़ने के साथ और खराब होती जाती है।इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर भारतीय टीम ने 759/7 इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था। सबसे छोटा स्कोर 83 भी भारत के नाम ही है। ये स्कोर इंग्लैंड के खिलाफ ही आया था।
कैसा रहेगा चेन्नई का मौसम?
चेन्नई में मुकाबले के पहले दिन बारिश होने की 20 प्रतिशत संभावना जताई जा रही है। हालांकि, दूसरे दिन से मौसम साफ रहेगा और पूरा मैच आसानी से खेला जा सकता है।दिन में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान की बात करें तो उसके 28 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है।बरसात के मौसम को देखते हुए सुबह के समय तेज गेंदबाजों को फायदा मिल सकता है।
पहली बार इस मैदान पर टेस्ट मैच खेलेगी बांग्लादेश की टीम
बांग्लादेश इस मैदान पर पहली बार कोई टेस्ट मैच खेलेगा। चिदंबरम स्टेडियम भारत के सबसे पुराने स्टेडियमों में से एक है, जो साल 1916 में बनकर तैयार हुआ था।यहां पहला अंतरराष्ट्रीय मैच फरवरी, 1934 में भारत और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच टेस्ट प्रारूप में खेला गया था।भारतीय टीम ने यहां 34 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। 15 मैच में टीम को जीत और 7 में उसे हार मिली है। 1 मैच टाई और 11 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।
इन खिलाड़ियों ने किया है शानदार प्रदर्शन
सक्रिय खिलाड़ियों में रविचंद्रन अश्विन ने यहां 4 मैच में 30 विकेट झटके हैं। बल्लेबाजी की बात करें तो जो रूट ने 3 मैच में 65.16 की औसत से 391 रन बनाए हैं।विराट कोहली के बल्ले से 4 मैच में 267 रन निकले हैं।अनिल कुंबले इस मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने यहां 8 टेस्ट में 19.56 की औसत से 48 विकेट झटके हैं।सुनील गावस्कर के नाम सबसे ज्यादा रन (1,018) है।
ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस टेस्ट में 3 स्पिन गेंदबाजों के साथ उतर सकती है। नंबर-3 पर शुभमन गिल खेलते हुए नजर आएंगे। ऑलराउंडर के रूप में रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन टीम का हिस्सा होंगे।तेज गेंदबाजी की कमान जसप्रीत बुमराह संभालेंगे।भारत की संभावित एकादश: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, रविंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।