ICC WOMEN’S T20 WC 2024: इस दिन से शुरू होगा महिला टी20 विश्व कप……………अपने पहले खिताब की तलाश में होगी भारतीय टीम
महिलाओं का टी-20 विश्व कप इस बार 3 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला जाएगा।इस वैश्विक टूर्नामेंट में हरमनप्रीत कौर भारत की कमान संभालेंगी और स्मृति मंधाना उपकप्तान की भूमिका में दिखेंगी।आगामी संस्करण में भारत अपने अभियान की शुरुआत 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ करेगी। आइए भारतीय टीम से जुड़ी सभी अहम जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
ग्रुप-A में मौजूद है भारतीय टीम
भारत 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई में मुकाबला खेलेगी।इसके बाद 6 अक्टूबर को पाकिस्तान और 9 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ अपने मैच खेलेगी। यह दोनों मैच भी दुबई में ही खेले जाने हैं।भारत अपने आखिरी ग्रुप मैच में 13 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा।यह मुकाबला शारजाह में खेला जाएगा। भारत के यह सभी ग्रुप मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होंगे।
5-5 टीमों को रखा गया है 2 ग्रुप में
इस बार टीमों 5-5 टीमों को ग्रुप-A और ग्रुप-B में बांटा गया है। दोनों ग्रुप की शीर्ष 2 टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी। 17 और 18 अक्टूबर को सेमीफाइनल खेले जाएंगे जबकि 20 अक्टूबर को फाइनल मुकाबला होगा।
ऐसी है भारतीय टीम
भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल और संजना सजीवन।टीम के साथ उमा छेत्री, तनूजा कंवर और साइमा ठाकुर को ट्रेवलिंग रिजर्व के रूप में शामिल किया गया है।यास्तिका और श्रेयंका फिट होने की स्थिति में टीम में रहेंगे।
अपने पहले खिताब की तलाश में होगी भारतीय टीम
अब तक टी-20 विश्व कप के कुल 8 संस्करण खेले जा चुके हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने सर्वाधिक 6 (2010, 2012, 2014, 2018, 2020, 2023) खिताब जीते हैं।इसके अलावा इंग्लैंड और वेस्टइंडीज 1-1 बार विजेता रही है। भारतीय टीम ने सबसे अच्छा प्रदर्शन 2020 में किया था।हरमनप्रीत के ही नेतृत्व में भारतीय टीम उपविजेता रही थी। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को शिकस्त दी थी।
टी-20 विश्व कप में भारत ने जीते हैं कुल 20 मैच
टी-20 विश्व कप के इतिहास में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कुल 36 मैच खेले हैं, जिसमें से 20 में टीम जीती है और 16 में टीम को शिकस्त मिली है।भारतीय टीम का जीत प्रतिशत 55.55 रहा है। इस टूर्नामेंट में भारत से ज्यादा जीतें सिर्फ ऑस्ट्रेलिया (35), इंग्लैंड (28) और न्यूजीलैंड (24) ने हासिल की हैं।भारत के अलावा वेस्टइंडीज ने भी 20 जीत दर्ज की हुई हैं।
भारत से इन खिलाड़ियों का रहा है अच्छा प्रदर्शन
टी-20 विश्व कप में मिताली राज ने 24 मैचों में 40.33 की से 726 रन बनाए हैं। मौजूदा कप्तान हरमनप्रीत ने 35 मैचों में 20.57 की औसत और 107.66 की स्ट्राइक रेट से 576 रन बनाए हैं।गेंदबाजी में पूनम यादव ने 18 मैचों में 13.82 की उम्दा औसत और 5.60 की इकॉनमी रेट से 28 विकेट लिए हैं।राधा यादव ने 12 मैचों में 16.94 की औसत और 6.40 की इकॉनमी रेट के साथ 17 विकेट चटकाए हैं।