JASHPUR: जशपुर में स्वास्थ्य सुविधाओं का हो रहा है कायाकल्प…………मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की पहल पर जिले को मिले 18 एमबीबीएस चिकित्सक

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की पहल पर जशपुर जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 18 एमबीबीएस चिकित्सकों की नियुक्ति की गई है। दरअसल,जशपुर सहित पूरे प्रदेश में एमबीबीएस चिकित्सको की कमी को दूर करने के लिए लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने वर्ष 2018 पाठ्यक्रम का स्नातक उत्तीर्ण मेडिकल छात्र छात्राओं को दो साल के लिए संविदा नियुक्ति देते हुए पदस्थापना सूची जारी की है। इस सूची में जशपुर जिले को 18 चिकित्सक मिलें हैँ।

इनमें डॉ चंचल धुर्वे को जिला चिकित्सालय,डॉ अविनाश मिंज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दूल्दुला,डॉ अंजू परिहार को जिला चिकित्सालय,डॉ मिती कुंज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनोरा,डॉ लोकेश कुमार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किलकिला,डॉ अंकित खलको को जिला चिकित्सालय,डॉ पवन कुमार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झिमकी,डॉ विश्वजीत पांडे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आस्ता,डॉ देवेंद्र कुमार को जिला चिकित्सालय,डॉ जॉन खलखो को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कस्तूरा,डॉ अंकित भगत को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कंदाईबहार,डॉ मधुवेन्द्र सिंह को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  कुकरगाँव,डॉ निकिता खलखो को जिला चिकित्सालय,डॉ आकांक्षा तिग्गा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोदाम,डॉ आयुष सिंह को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छीछली,डॉ अदिति मोना टोप्पो को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैनी,डॉ शशि एक्का को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सन्ना और डॉ कुलदीप प्रताप सिंह को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लोदाम में पदस्थ किया गया है।


उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पदभार ग्रहण करने के बाद से ही जशपुर जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार और इसे सुदृढ़ करने सक्रिय हैँ। 18 एमबीबीएस चिकित्सको से पहले जिले को 7 विशेषज्ञ चिकित्सको की नियुक्ति राज्य सरकार कर चुकी है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने अपने पहले बजट में जशपुर वासियों के दशकों पुराने मेडिकल कॉलेज स्थापना के सपने को साकार करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए 220 बिस्तर का सर्वसुविधा युक्त अस्पताल निर्माण की स्वीकृति देते हुए,इसके लिए बजट भी जारी कर दी है। जिले में एम्बुलेंस की कमी को दूर करने के लिए 14 अतिरिक्त एम्बुलेंस और 1 शव वाहन उपलब्ध कराया जा चूका है।

इसे भी पढ़ें:  SBI SO Recruitment 2024: एसबीआई स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक................जल्द कर लें अप्लाई


सरकार ने बजट में जिले के 7 उप स्वास्थ्य केन्द्रो को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्नयन करने की स्वीकृति भी दे चुकी है। इसके साथ ही जिले की स्वास्थ्य सुविधा को सुदृढ़ करने के लिए जिले को 138 करोड़ रूपये का अतिरिक्त आबंटन जारी किया जा चूका है। इस राशि का प्रयोग कुनकुरी में डाईलिसीस केंद्र स्थापित करने के साथ जिला चिकित्सालय में  सी आर्म मशीन,लोदाम और मनोरा में ब्लड स्टोरेज मशीन,पत्थलगांव और बगीचा में वाशिंग मशीन और फरसाबहार में अत्याधुनिक एक्सरे मशीन स्थापित करने के लिए किया जाएगा।


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!