SGGU AMBIKAPUR: क्या आपने रीवैल्यूएशन या रीटोटलिंग के लिए किया था आवेदन?…………. तो पूरक परीक्षा से पहले इन दो लिंक से करें अपना रिजल्ट चेक…….और जरूर करें यह काम
संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय, सरगुजा अम्बिकापुर (छ.ग.) ने पूरक परीक्षा सत्र 2022-23 का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। इसके साथ ही इस परीक्षा का अंतिम समय-सारणी भी जारी हो गया है। अगर आपने रीवैल्यूएशन या रीटोटलिंग के लिए आवेदन किया था तो आप लिंक 1 और लिंक 2 से अपने रिजल्ट चेक कर सकते है।
आपको बता दें की यदि आप रीवैल्यूएशन या रीटोटलिंग के बाद पास हो गए हों और आपने पूरक परीक्षा का आवेदन किया हो तो आप पूरक परीक्षा को कैंसिल कराने के लिए अनिवार्य रूप से विश्वविद्यालय और अपने परीक्षा केंद्र में इसकी लिखित सूचना जरूर दें।
साथ ही साथ अगर यदि आपने रीवैल्यूएशन या रीटोटलिंग के लिए आवेदन किया था और अभी तक आपका रिजल्ट जारी नहीं हुआ है तो आप ऊपर दिए गए दोनों लिंक को चेक करते रहें बहुत जल्द आपका रिजल्ट भी विश्वविद्यालय द्वारा घोषित किया जायेगा।
पूरक परीक्षा का समय सारिणी घोषित किया जा चूका है जिसे आप नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है। आपको बता दें की प्रथम पाली (08:00 बजे से 11:00 बजे तक) में बी.एस-सी.-01,02,03, बी.एस-सी. (गृह विज्ञान) -01,02,03, बी.एस-सी. बी.एड. -01, बी.सी.ए.-01,02,03, बी.कॉम.-01,02,03 और बी.बी.ए.-01,02,03 की परीक्षा होगी जिसका टाईमटेबल इस लिंक से डाउनलोड कर सकते है।
इसके साथ ही द्वितीय पाली (12:00 बजे से 03:00 बजे तक) में बी.ए.-01,02,03, बी.पी.ई.-01,02,03,04, डिप्लोगा इन फार्मेसी-01,02, बी.ए. बी.एड. -01,02,03,04 और शास्त्री-01,02,03 की परीक्षा होगी जिसका टाईमटेबल इस लिंक से डाउनलोड कर सकते है।
आपने यदि पूरक परीक्षा के लिए आवेदन किया हो तो इस लिंक से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है।
आपको बता दें की बी.ए./बी.कॉम./बी.एस-सी./बी.एस-सी. (गृह विज्ञान)/बी.सी.ए./बी.ए.-शास्त्री / डिप्लोमा इन फार्मेसी/बी.ए. बी.एड़/बी.बी.ए. भाग-एक, दो एवं तीन बी.पी.ई. भाग-एक, दो, तीन एवं चार परीक्षार्थियों के लिए ऑनलाईन फार्म भरने की तिथि दिनांक 09.12.2023 तक बढ़ गयी थी। अगर आपने अभी तक पूरक परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है तो कल तक अनिवार्य रूप से आवेदन करें।