SGGU AMBIKAPUR: संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में प्रवेश के मेरिट लिस्ट में आ गया है आपका नाम?…………. तो प्रवेश लेने में देर ना करें………..यहाँ देखें संशोधित अकादमिक कैलेण्डर 2024-25

संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में एडमिशन शुरू हो गए हैं। यूजी फर्स्ट ईयर में इस बार एडमिशन के दिन घटा दिए गए हैं। इस सत्र से 31 जुलाई तक ही एडमिशन ले सकेंगे। इससे पहले 14 अगस्त तक प्रवेश की व्यवस्था थी, यानी 14 दिनों की कटौती की गई है।

राज्य शासन द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 क्रियान्वयन के संबंध में समय-सारणी में संशोधन हेतु प्रस्ताव भेजा गया था जिसे उच्च शिक्षा विभाग द्वारा स्नातक स्तर पर प्रथम सेमेस्टर हेतु संशोधन जारी किया गया है।

अकादमिक कैलेण्डर 2024-25 (प्रथम सेमेस्टर हेतु)

आपको बता दें की साथ ही सभी प्रवेशित विद्यार्थियों को न्यूनतम क्रेडिट अर्जन हेतु लगभग 15 सप्ताह/90 दिवस अध्यापन का अवसर प्राप्त हो। इसे सुनिश्चित करने के लिए विश्वविद्यालयों को निर्देश दिया गया है।

निर्देश में कहा गया है की “प्रत्येक विश्वविद्यालय स्तर पर स्नातक स्तर के प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु मात्र दो सूची जारी की जाये जिसमें प्रथम सूची 27-29 जून के मध्य जारी कर एक सप्ताह प्रवेश के लिये समय प्रदान किया जाये। दूसरी सूची 07-09 जुलाई के मध्य जारी करते हुए पुनः एक सप्ताह तक प्रवेश हेतु समय दिया जाये। उपरोक्त दो सूची जारी करने के उपरांत सीट रिक्त होने की स्थिति में 15 जुलाई से महाविद्यालय स्तर पर मुक्त प्रवेश हेतु 07 दिवस का समय निर्धारित किया जाये। तद्नुसार प्रक्रिया पूर्ण करते हुए दिनांक 23 जुलाई 2024 को श्रेणी परिवर्तन कर महाविद्यालय स्तर पर दिनांक 25 जुलाई 2024 तक मुक्त प्रवेश दिया जाना सुनिश्चित किया जाये।”

इसे भी पढ़ें:  CGVYAPAM UPCOMING EXAM 2024: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल ने आगामी भर्ती परीक्षाओं का संभावित परीक्षा तिथि किया जारी.......... जानिए कब होगा प्रयोगशाला तकनीशियन के पद की परीक्षा

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!