HARYANA ELECTION: 2.03 करोड़ मतदाता करेंगे 1031 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला…………..सभी 90 सीटों पर मतदान जारी

हरियाणा में आज विधानसभा चुनावों के लिए मतदान हो रहा है। राज्य की सभी 90 सीटों पर एक साथ वोट डाले जा रहे हैं, जिसके नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।सुबह 7 बजे से ही मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने निकल पड़े हैं।शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सुरक्षा के भी पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। अर्धसैनिक बलों की 225 कंपनियों को तैनात किया गया है, जबकि 60,000 सुरक्षाकर्मियों की भी तैनाती की गई है।

20,629 केंद्रों पर मतदान जारी

प्रदेश में 10,495 जगहों पर कुल 20,629 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 3,616 मतदान केंद्रों को संवेदनशील माना गया है, जबकि 145 को अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। ऐसे मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा।प्रदेश में 516 फ्लाइंग स्क्वायड टीम, 469 स्टेटिक सर्विलांस टीम और 32 क्विक रिस्पॉन्स टीम बनाई गई है। आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने के लिए 1,156 पेट्रोलिंग पार्टी भी बनाई गई हैं।

कितने उम्मीदवार आजमा रहे किस्मत?

चुनावी मैदान में कुल 1031 उम्मीदवार हैं, जिनमें 101 महिलाएं हैं।इस दौरान 2.03 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 1.07 करोड़ पुरूष, 95.77 लाख महिलाएं और 467 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं।18 से 19 आयु वर्ग के 5.24 लाख युवा और 1.49 लाख दिव्यांग मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। कुल मतदाताओं में 2,31,093 की उम्र 85 वर्ष से अधिक और 8,821 की उम्र 100 साल से अधिक है।

सुरक्षा के क्या-क्या इंतजाम?

हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (DGP) शत्रुजीत कपूर ने कहा, “मतदान शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए 29,462 पुलिसकर्मी, 21,196 होमगार्ड के जवान और 10,403 SPO तैनात किए गए हैं। इसके अलावा 225 कंपनियां अर्धसैनिक बलों की भी तैनात रहेंगी। हिस्ट्रीशीटर पुलिस के रडार पर रहेंगे। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी। 16 अगस्त से 4 अक्टूबर के बीच पुलिस 51 करोड़ का सामान पकड़ चुकी है।”

इसे भी पढ़ें:  RASHIFAL: 05 अक्टूबर 2024 का राशिफल.........जाने कैसा रहेगा आज का दिन..............और किस राशि की चमकेगी किस्मत

किस पार्टी ने कितनी सीटों पर उतारे उम्मीदवार?

भाजपा और कांग्रेस ने 89-89, जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) ने 90 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं।कांग्रेस ने एक सीट कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी (CPIM) के लिए छोड़ी है तो हिसार सीट से भाजपा प्रत्याशी ने नाम वापस ले लिया है।जननायक जनता पार्टी (JJP) 66 तो आजाद समाज पार्टी 12 सीट पर गठबंधन में चुनाव लड़ रही है।बहुजन समाज पार्टी (BSP) और इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) भी गठबंधन में क्रमश: 35 और 51 सीट पर मैदान में है।

मतदान से पहले 22 करोड़ से अधिक नगदी जब्त

हरियाणा पुलिस ने बताया कि आचार संहिता के दौरान करीब 72 करोड़ रुपये कीमत के नशीले पदार्थ, नगदी, शराब और तथा बहुमूल्य धातु को जब्त किया गया है। इसमें 22 करोड़ से अधिक की नगदी भी शामिल है।इसके अलावा 3,21,884 लीटर शराब को पकड़ा गया है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 12 करोड़ रुपये है। पुलिस द्वारा 9 करोड़ 23 लाख रुपये की अनुमानित कीमत के 3,149 किलोग्राम नशीले पदार्थों को भी जब्त किया गया है।

2019 के चुनावों में क्या हुआ था?

पिछले चुनावों में भाजपा को 40 सीटें मिली थीं और उसने 10 सीटें जीतने वाली JJP और कुछ निर्दलीयों के समर्थन से सरकार बनाई थी। कांग्रेस को 31, INLD और HLP को 1-1 और 7 सीटों पर निर्दलीय जीते थे।इस चुनाव में JJP ने चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी-कांशीराम (ASP-KR) और INLD ने BSP के साथ गठबंधन किया है।पहले हरियाणा में एक अक्टूबर को मतदान और 4 अक्टूबर को मतगणना होनी थी।


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!