CHHATTISGARH: उच्च शिक्षा विभाग ने यूजी प्राइवेट छात्रों लिए दिशा निर्देश किया जारी……………..जानिए कब से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन……………..और कब होगी परीक्षा

छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय शिक्षा नीति–2020 के अनुरूप स्वाध्यायी विद्यार्थियों के लिये नीति निर्धारण किया गया है। जिससे कि उन्हे भी NEP-2020 के अंतर्गत शामिल किया जा सकें। स्वाध्यायी विद्यार्थियों के लिए स्नातक पाठ्यक्रम विश्वविद्यालय के अध्यादेश चार वर्षीय इंटीग्रेटेड प्रोग्राम के अनुसार अध्यादेशित होंगे। सभी राजकीय विश्वविद्यालयों एवं शासकीय महाविद्यालयों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू होने के कारण एकरूपता लाने के लिए स्वाध्यायी विद्यार्थियों हेतु नीति लागू किया गया है। स्वाध्यायी विद्यार्थी से तात्पर्य नियमित रूप से प्रवेश न लेकर स्वाध्यायी (Self Study) के रूप में अध्ययन करते हैं और परीक्षाओं में शामिल होते हैं उन्हें स्वाध्यायी विद्यार्थी के रूप में मान्य किया गया है।

छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग के पंजीयन प्रक्रिया के अनुसार, स्वाध्यायी(Private) विद्यार्थियों का पंजीकरण 01 अक्टूबर 2024 से 20 अक्टूबर 2024 तक होगा और एक बार पंजीयन होने के बाद प्रत्येक सेमेस्टर में दोबारा पंजीकरण की आवश्यकता नहीं होगी। आंतरिक मूल्यांकन में दो परीक्षाएं और एक असाइनमेंट शामिल होगा, जिनकी तिथियां नवंबर और दिसंबर में निर्धारित की गई हैं। प्रत्येक परीक्षा 20 अंकों की होगी और असाइनमेंट 10 अंकों का। महाविद्यालय अधिकतम अंक वाली परीक्षा और असाइनमेंट के अंक विश्वविद्यालय को भेजेगा। प्रश्न पत्र निर्माण और उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन महाविद्यालय के शिक्षकों द्वारा किया जाएगा, जबकि उत्तर पुस्तिका का रिकॉर्ड महाविद्यालय द्वारा रखा जाएगा। प्रायोगिक परीक्षा के लिए उत्तर पुस्तिकाएं विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान की जाएंगी। इस नीति का मुख्य उद्देश्य स्वाध्यायी विद्यार्थियों को नियमित विद्यार्थियों के समान अवसर और मूल्यांकन प्रक्रिया में शामिल करना है, ताकि उनकी शैक्षिक यात्रा समान रूप से सुगम हो सके।

इसे भी पढ़ें:  PANCHANG: 03 अक्टूबर 2024 का पंचांग...............आदिशक्ति की आराधना का पर्व हुआ प्रारंभ...…....पंचांग पढ़कर करें दिन की शुरुआत

ADVERTISEMENT

नीति के प्रमुख बिंदु

इस नीति के तहत, स्वाध्यायी विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं के अंक रोल नंबर के अनुसार (Foil/c Foil) बनाकर विश्वविद्यालय को ऑनलाइन भेजे जाएंगे, जिसके लिए अलग से निर्देश जारी किए जाएंगे। प्रायोगिक विषयों के विद्यार्थियों के लिए सेमेस्टर परीक्षा से 45 दिन पूर्व अनिवार्य रूप से 30 घंटे की प्रायोगिक कक्षाएं संचालित की जाएंगी। GE, VAC, और SEC चयन प्रक्रिया 21 से 26 अक्टूबर तक विद्यार्थियों की इच्छाओं और महाविद्यालय की उपलब्धता के आधार पर की जाएगी, और इनकी सूची 31 अक्टूबर तक विश्वविद्यालय को भेजी जाएगी। अंत सेमेस्टर परीक्षा के आवेदन की तिथि और शुल्क का निर्धारण विश्वविद्यालय द्वारा किया जाएगा, और विद्यार्थी निर्धारित शुल्क का भुगतान करेंगे। आंतरिक मूल्यांकन और प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए शिक्षकों का मानदेय विश्वविद्यालय के नियमों के अनुसार तय किया जाएगा। अतिरिक्त कार्य की आवश्यकता होने पर, महाविद्यालय अतिथि व्याख्याताओं को अतिरिक्त कार्य देकर और शासन के नियमों के अनुसार उनका भुगतान कर सकता है।

स्वाध्यायी विद्यार्थियों के लिए नियम/निर्देश

महाविद्यालय पंजीकृत स्वाध्यायी विद्यार्थियों के लिए नियमित शैक्षणिक कार्य के बाद अतिरिक्त समय या अवकाश दिवसों में भौतिक/ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित करेगा। कक्षाओं का संचालन ब्लेंडेड मोड में किया जाएगा ताकि स्वाध्यायी विद्यार्थियों को लाभ मिल सके, और कक्षाओं की रिकॉर्डिंग यूट्यूब पर डाली जा सकती है। इसके अलावा, महाविद्यालय की वेबसाइट पर शिक्षकों द्वारा तैयार किए गए वीडियो लेक्चर उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे सभी विद्यार्थियों, विशेषकर स्वाध्यायी विद्यार्थियों, को लाभ होगा।

अवकाश दिवसों में अतिथि व्याख्याताओं के माध्यम से निरंतर कक्षाएं आयोजित की जाएंगी, और इसकी समय सारणी सत्र के प्रारंभ में जारी की जाएगी। महाविद्यालय यह सुनिश्चित करेगा कि स्वाध्यायी विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम भौतिक/ऑनलाइन/ब्लेंडेड/अन्य माध्यमों से पूर्ण कराए जाएं। ध्यान रहे कि स्वाध्यायी विद्यार्थियों को सत्र के मध्य महाविद्यालय या केंद्र को परिवर्तित करने का विकल्प नहीं होगा। अंत में, GE/VAC/SEC का चयन महाविद्यालय द्वारा किया जाएगा, और स्वाध्यायी विद्यार्थियों को वही चयन करना होगा।

इसे भी पढ़ें:  CHHATTISGARH: राज्य स्थापना दिवस पर स्थानीय अवकाश घोषित...................आदेश जारी

प्रस्तावित अकादमिक कैलेंडर 2024

प्रथम सेमेस्टर में विश्वविद्यालय में स्वाध्यायी विद्यार्थियों का पंजीकरण 01 अक्टूबर 2024 से 20 अक्टूबर 2024 तक होगा। इसके बाद, 21 अक्टूबर 2024 को संबंधित महाविद्यालय को स्वाध्यायी विद्यार्थियों की सूची प्रेषित की जाएगी। उसी दिन, महाविद्यालय द्वारा संकायवार/विषयवार स्वाध्यायी विद्यार्थियों के लिए व्हाट्सएप ग्रुप तैयार किया जाएगा, जिसमें प्रत्येक ग्रुप का एडमिन संबंधित संकाय/विषय का शिक्षक होगा। 21 अक्टूबर 2024 से 26 अक्टूबर 2024 तक स्वाध्यायी विद्यार्थियों को महाविद्यालय में उपलब्ध GE/VAC/SEC का आबंटन विद्यार्थियों की सहमति के आधार पर किया जाएगा।

इसके बाद, सेमेस्टर परीक्षा के लिए स्वाध्यायी विद्यार्थियों द्वारा आवेदन की प्रक्रिया 15 नवंबर 2024 से 25 नवंबर 2024 तक होगी। 26 अक्टूबर 2024 को स्वाध्यायी विद्यार्थियों की रोल नंबर अनुसार सूची संबंधित महाविद्यालय को प्रेषित की जाएगी। 01 नवंबर 2024 से 10 नवंबर 2024 तक संबंधित महाविद्यालय द्वारा प्रथम आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, जबकि द्वितीय आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा 01 दिसंबर 2024 से 10 दिसंबर 2024 तक होगी। इसके अलावा, स्वाध्यायी विद्यार्थियों के लिए असाइनमेंट जमा करने की तिथि 15 दिसंबर 2024 से 25 दिसंबर 2024 तक होगी, और संबंधित महाविद्यालय द्वारा प्रायोगिक परीक्षा 15 दिसंबर 2024 से 31 दिसंबर 2024 के बीच आयोजित की जाएगी।


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!