September 11, 2024 7:35 pm

AMBIKAPUR: शहर में 14 अगस्त को होगी सद्भावना दौड़……………….इच्छुक प्रतिभागियों को यहाँ कराना होगा पंजीयन

नागरिकों में देशभक्ति, राष्ट्रीयता के साथ मिल-जुलकर आगे बढ़ने के उद्देश्य से जिला प्रशासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वधान में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर के पूर्व हर-घर तिरंगा अभियान के अवसर पर 14 अगस्त 2024 को सद्भावना स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन प्रात 07ः30 बजे से किया जा रहा है।

यह दौड़ शासकीय बहु.उ.मा. विद्यालय अम्बिकापुर के प्रांगण से आरम्भ होकर गुरु नानक चौक महामाया चौक संगम चौक, घड़ी चौक से होते हुए सिविल कोर्ट के सामने गांधी स्टेडियम परिसर में सम्पन्न होगी।


उक्त जानकारी देते हुए खेल एवं युवा कल्याण के सहायक संचालक ने बताया कि दौड़ में जन प्रतिनिधि, आम नागरिक, पुलिस बल, होमगार्ड बल, अधिकारी, कर्मचारी महाविद्यालय व विद्यालय के छात्र-छात्राएं विभिन्न खेल सघों के पदाधिकारी व खिलाड़ी सभी भाग ले सकते हैं। जो भी इच्छुक प्रतिभागी उक्त दौड़ में शामिल होना चाहते हैं, वे कार्यालय में आकर प्रात 10ः30 बजे से शाम 05ः30 बजे तक अपना पंजीयन अवश्य ही करा लेवें।


नागरिक गण, छात्र-छात्राएँ एवं अधिकारी-कर्मचारियों से अपील है कि हर-घर तिरंगा यात्रा के शुभ अवसर पर उक्त तिथि व स्थान में प्रातः 07ः30 बजे अपनी उपस्थिति दर्ज करवाये व अधिक से अधिक संख्या में बढ़-चढ़ कर सद्भावना दौड में शामिल होने हेतु आग्रह किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें:  CHHATTISGARH: विश्व हाथी दिवस का आयोजन रायपुर में होगा आज...................केन्द्रीय मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव होंगे मुख्य आतिथि

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!