SURGUJA: जांजगीर में आयोजित होने वाली है अग्निवीर थल सेना भर्ती रैली…….. जिले के आवेदकों के लिए प्रशासन द्वारा निःशुल्क वाहन सुविधा होगी उपलब्ध

अग्निवीर थल सेना भर्ती कार्यालय रायपुर द्वारा जांजगीर-चांपा जिले में दिनांक 15 दिसम्बर 2023 से 23 दिसम्बर 2023 तक पुलिस लाईन खोखरा भांठा जांजगीर में अग्निवीर थल सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है।

उक्त जानकारी देते हुए उपसंचालक रोजगार ने बताया कि इस थल सेना भर्ती रैली के लिए अप्रैल 2023 में ऑनलाईन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) का आयोजन किया गया था। सीईई में उत्तीर्ण युवाओं का शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं अन्य भर्ती परीक्षा हेतु अयोजन किया जा रहा है।

जिला सरगुजा अंबिकापुर से सीईई परीक्षा उत्तीर्ण आवेदकों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं अन्य भर्ती परीक्षा हेतु तिथि दिनांक 19 दिसम्बर 2023 एवं 20 दिसम्बर 2023 को निर्धारित की गई है।

जिला प्रशासन सरगुजा द्वारा जिले के उक्त भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण आवेदकों के लिए भर्ती रैली स्थल तक पहुंचने बाबत निःशुल्क वाहन सुविधा की व्यवस्था की गई है। जिसके अनुसार जिला-सरगुजा के आवेदकों के लिए दिनांक 18 दिसम्बर 2023 को समय प्रातः 08ः00 बजे कार्यालय परिसर लाईवलीहुड कॉलेज गांधी चौक पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास अंबिकापुर में वाहन सुविधा उपलब्ध होगी।

आवेदक वाहन सुविधा का उपयोग कर शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं अन्य भर्ती परीक्षा में भाग लेना सुनिश्चित करें। अधिक जानकारी के लिए श्री विशाल शर्मा मोबाईल नम्बर 7089723306 से सम्पर्क कर सकते है। अथवा लाईवलीहुड कॉलेज अम्बिकापुर में सम्पर्क कर सकते है।

इसे भी पढ़ें:  CHHATTISGARH EMPLOYMENT RECRUITMENT 2023: छत्तीसगढ़ में रोजगार का सुनहरा मौका ........ 500 से अधिक पदों पर होगी भर्ती

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!