AMBIKAPUR: चतुर्थ राज्य स्तरीय एकलव्य आदर्श विद्यालय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024-25 का भव्य शुभारंभ होगा आज………….स्वास्थ्य मंत्री श्री श्यामबिहारी जायसवाल करेंगे उद्घाटन

आज 27 नवंबर को सुबह 10 बजे, स्वास्थ्य मंत्री श्री श्यामबिहारी जायसवाल के मुख्य आतिथ्य में चतुर्थ राज्य स्तरीय एकलव्य आदर्श विद्यालय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024-25 का शुभारंभ होगा। उद्घाटन समारोह पी.जी. कॉलेज ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा।
समापन समारोह में महिला एवं बाल विकास मंत्री होंगी मुख्य अतिथि
प्रतियोगिता का समापन 28 नवंबर को होगा। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े मुख्य अतिथि होंगी। दोनों समारोहों की अध्यक्षता सरगुजा के सांसद श्री चिंतामणी महराज करेंगे।
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
उद्घाटन और समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक अम्बिकापुर श्री राजेश अग्रवाल, विधायक लुण्ड्रा श्री प्रबोध मिंज, विधायक सीतापुर श्री रामकुमार टोप्पो, नगर पालिक निगम अम्बिकापुर के महापौर डॉ. अजय तिर्की, राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष श्री विश्वविजय तोमर, अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव श्री सोनमणि बोरा और राज्य स्तरीय एकलव्य आदर्श विद्यालय संचालन समिति के सचिव श्री नरेन्द्र दुग्गा भी उपस्थित रहेंगे।
21 खेलों में दिखेगा खिलाड़ियों का जज्बा
इस प्रतियोगिता में 21 विभिन्न खेलों में खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इनमें हॉकी, कबड्डी, खो-खो, फुटबॉल, तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, जूडो, योगा, ताइक्वांडो, तैराकी, शतरंज, मुक्केबाजी, हैंडबॉल और कुश्ती शामिल हैं।
अंडर-14 और अंडर-19 वर्ग में होंगी प्रतियोगिताएं
यह प्रतियोगिता अंडर-14 और अंडर-19 वर्ग में आयोजित होगी। चार जोनों – सरगुजा, बस्तर, मध्य-1 और मध्य-2 में बंटे 1100 से अधिक खिलाड़ी और 152 प्रभारी इसमें हिस्सा लेंगे।
आयोजन स्थलों की तैयारी पूरी
प्रतियोगिता पी.जी. कॉलेज ग्राउंड और गांधी स्टेडियम के खेलो इंडिया हॉल में आयोजित की जाएगी। आयोजन स्थल पर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, और सभी खिलाड़ी अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए तैयार हैं।
खेलों के माध्यम से बढ़ेगी खेल भावना
इस भव्य आयोजन से खिलाड़ियों में खेल भावना और आपसी सहयोग को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। राज्य सरकार ने इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए विशेष व्यवस्था की है।