SURGUJA: वर्ष के चौथे लोक अदालत का आयोजन होगा आज…………आपसी सुलह (राजीनामा) के जरिए मामलों का होगा निपटारा

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं सचिव ने बताया कि आज 16 दिसम्बर को लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।

जिला मुख्यालय अम्बिकापुर के लिए 12 खण्डपीठ का गठन किया गया है। जिसमे से खण्डपीठ कमाक 01 श्री राम कुमार तिवारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश अम्बिकापुर की है तथा खण्डपीठ कमांक 02 श्रीमति धनेश्वरी सिद्वार प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय अम्बिकापुर की है।  

खण्डपीठ कमांक 03 श्रीमति उर्मिला गुप्ता चेयरमैन स्थाई लोक अदालत की है। खण्डपीठ कमांक 04 श्री मनोज ठाकुर प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अम्बिकापुर की है। खण्डपीठ कमांक 05 श्रीमती मोनिका जायसवाल, द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अम्बिकापुर की है।

खण्डपीठ कमांक 06 श्री ओम प्रकाश जायसवाल पंचम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रम न्यायाधीश अम्बिकापुर की है। खण्डपीठ कमांक 07 श्री नरेन्द्र कुमार सी.जे.एम अम्बिकापुर की है। खण्डपीठ कमांक 08 सुश्री खिलेश्वरी सिन्हा चतुर्थ व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 अम्बिकापुर की है।

खण्डपीठ कमांक 09 सुश्री प्रिया रजक द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 अम्बिकापुर की है। खण्डपीठ कमांक 10 कुमारी आकांक्षा सक्सेना तृतीय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 अम्बिकापुर की है। खंडपीठ क० 11 सुश्री रश्मि मिश्रा, न्या. मजि.द्वि.श्रे. अंबिकापुर की है। खंडपीठ क्र.12 सुश्री जेनिफर लकड़ा, न्या. मजि.द्वि.श्रे. अंबिकापुर की है।

उन्होंने बताया कि तहसील सीतापुर में भी श्री सुरेश टोप्पो व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 सीतापुर की खण्डपीठ का गठन किया गया है। लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणो के निराकरण से पक्षकारों के संबंध मधुर बने रहते है तथा समय की बचत होती है।

इसे भी पढ़ें:  HIGH ALERT: भारत में फिर बड़ी साजिश की तैयारी में पाक ........ हाई अलर्ट पर सेना के जवान

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!