October 13, 2024 7:36 am

AMBIKAPUR: 15 सितंबर को होगा छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा ……आवश्यक जानकारी के लिए इन नम्बरों पर करें बात. ……….इस परीक्षा केंद्र वाले छात्र दें विशेष ध्यान

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा 15 सितम्बर 2024 को आयोजित छात्रावास अधीक्षक श्रेणी “द”  (THS24)भर्ती परीक्षा 2024 हेतु अम्बिकापुर में परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

आवश्यक जानकारी के लिए इन नम्बरों पर करें बात

परीक्षा में परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र से संबंधित आवश्यक जानकारी प्राप्त करने हेतु कार्यालय कलेक्टर के परीक्षा शाखा में कन्ट्रोल रूम  अम्बिकापुर में कर्मचारियों की ड्युटी लगाई गई है। जिसमें सहायक ग्रेड-3 श्री ओम प्रकाश सिंह, श्री ज्ञानेश्वर राम बड़ा एवं श्री संदीप कुमार तिग्गा शामिल हैं।


इस परीक्षा केंद्र वाले छात्र ध्यान दें

परीक्षा के नोडल अधिकारी ने बताया कि परीक्षा हेतु बनाए गए परीक्षा केंद्र क्रमांक 11083 स्वामी आत्मानन्द शासकीय अंग्रेजी माध्यम महाविद्यालय बतौली के स्थान पर 11083 स्वामी आत्मानन्द शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बतौली पढ़ा जाए।

परीक्षा के दिन इन बातों का रखें ध्यान

परीक्षा दिवस को प्रत्येक परीक्षार्थी लगभग एक घंटे पूर्व अपने परीक्षा केन्द्र में उपस्थित रहें, जिससे उनके मूल पहचान पत्र से उनका पहचान किया जा सके एवं परीक्षा केंद्र में जाने हेतु अनुमति दी जा सके।

अभ्यर्थी संपूर्ण प्रवेश पत्र डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट अवश्य निकालें। यदि इंटरनेट से प्राप्त प्रवेश पत्र पर फोटो नहीं आता है तो अभ्यर्थी अपने साथ दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो लेकर परीक्षा केंद्र में जावें।

परीक्षा दिवस से एक दिन पूर्व ही अपने परीक्षा केन्द्र की भौगोलिक स्थिति से भलीभांति परिचित हो जावें। परीक्षा प्रारंभ होने के पश्चात् किसी को भी परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा ।

परीक्षार्थियों को अपना फोटोयुक्त मूल आई डी. प्रूफ जैसे मतदाता पहचान पत्र / ड्रायविंग लायसेंस/पेन कार्ड/आधार कार्ड / पासपोर्ट / विद्यालय का फोटोयुक्त परिचय पत्र / फोटोयुक्त अंकसूची मूलरूप में (फोटो कॉपी मान्य नहीं) परीक्षा दिवस में परीक्षा केन्द्र में लाना अनिवार्य होगा। मूल पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा केन्द्र में प्रदेश नहीं दिया जायेगा।

इसे भी पढ़ें:  PANCHANG: 12 सितम्बर 2024 का पंचांग..........जानिये किस वाहन पर सवार होकर आएंगी शारदीय नवरात्रि में मां दुर्गा…..........पंचांग पढ़कर करें दिन की शुरुआत


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!