SURGUJA: अमृत सरोवर तटों में स्वतंत्रता दिवस पर होगा ध्वजारोहण………….तिरंगा यात्रा, वृक्षारोपण, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित विविध गतिविधियों का होगा आयोजन
कलेक्टर श्री विलास भोसकर के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री नूतन कुमार कंवर के निर्देशन में आजादी के पर्व 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अमृत सरोवरों के तट पर उल्लासपूर्वक तिरंगा झण्डा फहराया जाएगा। शासन के निर्देशानुसार 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अमृत सरोवरों के तटों पर विविध गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
जिला पंचायत सीईओ श्री कंवर ने जिले में निर्मित 119 अमृत सरोवरों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाने हेतु सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को निर्देश जारी किए हैं। जिसमें सभी स्थानों पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। साथ ही आम नागरिकों के साथ तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी, जो कि ग्राम पंचायत के मुख्य मार्ग से होकर गुजरेगी।
आमजनों में देश प्रेम की भावना को प्रबल करने के उद्देश्य से स्थानीय बच्चों, आम नागरिकों, समूह में सदस्यों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। स्वतंत्रता के वर्ष को यादगार बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण का आयोजन किया जाएगा। स्थानीय स्तर पर साफ-सफाई अभियान का कार्यक्रम का आयोजन एक दिवस पूर्व कर गांव को स्वच्छ व सुन्दर बनाने का संकल्प दोहराया जाएगा।
अमृत सरोवरों का जल संरक्षण एवं संवर्धन में महत्वपूर्ण योगदान है। आम नागरिकों के साथ समन्वय से देशभक्ति, स्वच्छता एवं आजादी के लिए बलिदान देने वाले शहीदों पर परिचर्चा व सामूहिक गोष्ठी का आयोजन कराया जाएगा। इस दौरान स्कूल और कॉलेज के छात्र- छात्राएं, स्व-सहायता समूह की महिलाएं एवं स्थानीय कर्मचारियों आदि सहित सभी हितग्राहियों को शामिल किए जाने के निर्देश दिए है।