AMBIKAPUR: छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री एवं प्रभारी मंत्री सरगुजा श्री ओ.पी.चौधरी पहुंचे गणपति धाम (हाथी पखना)…………..बाल गंगाधर तिलक गणेश पूजा स्थापना समिति रखी यहाँ मांग

आज छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री एवं प्रभारी मंत्री सरगुजा श्री ओ.पी.चौधरी जी अंबिकापुर आगमन के दौरान गणपति धाम (हाथी पखना) महामाया पहाड़ में आना हुआ। गणपति धाम में स्थापित गणेश जी की विधि विधान से पूजा, अर्चना, आरती के पश्चात स्वयंभू गणेश जी का दर्शन किया गया। वन विभाग द्वारा प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी की योजना “एक पेड़ मां के नाम” के तहत मंत्री जी द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
समिति के सदस्यों द्वारा गणपति धाम मंदिर में शेड निर्माण एवं स्वयंभू गणेश जी के मंदिर पहुंच मार्ग तक सड़क बनाने की मांग रखी गई। जिसे वहां उपस्थित कलेक्टर श्री विलास भोस्कर एवं वनमंडलाधिकारी श्री तेजस शेखर को निर्देशित करते हुए तत्काल उक्त कार्य कराने को कहा।

बाल गंगाधर तिलक गणेश पूजा स्थापना समिति सदस्य श्री राजेश सिंह, शैलेष सिंह,सिद्धार्थ मिश्रा, जीतेंद्र सोनी,सिकंदर जायसवाल, बाबू विश्वकर्मा, शरद सिन्हा,अजय सिंह,सर्वेश तिवारी, दिनेश राजवाड़े,अनीश सिंह,अंशुल श्रीवास्तव, मैंगो यादव, अतिश सिंह, धर्मेंद्र यादव, रोहित कुशवाहा,त्रिलोचन,अमोघ कश्यप,वीर सोनी,अनुराग शुक्ला,विकाश शुक्ला, दीपक यादव, सतीश शर्मा ने प्रभारी मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी जी द्वारा मुख्यमंत्री एवं सांस्कृतिक मंत्री श्री विष्णु देव साय जी को आवेदन के माध्यम से अवगत कराया कि प्रत्येक वर्ष गणपति धाम (हाथी पखना) में गणेश पूजन एवं सांस्कृतिक मेला का आयोजन किया जाता है। जिसमें जिले भर के श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं। आगामी वर्ष हेतु समिति ने निर्णय लिया है कि बच्चों में जागरूकता लाने की दृष्टिकोण से गणपति स्थापना समिति प्रतियोगिता आयोजित करने की इच्छुक है जिसमें गणपति धाम भगवान गणपति की कागज में चित्रकारी के साथ गोबर एवं मिट्टी के गणपति प्रतियोगिता द्वारा बनाए जाएंगे। जिसमें 5000 प्रतिभागी शामिल होंगे। इस हेतु शासन से 5 लाख की अनुदान राशि की मांग रखी गई। माननीय वित्त मंत्री ने राशि स्वीकृत करने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर सर्वश्री सांसद सरगुजा चिंतामणि महाराज, विधायक अंबिकापुर राजेश अग्रवाल, विधायक लुंड्रा प्रबोध मिंज,पूर्व सांसद कमल भान सिंह, भारत सिंह सिसोदिया, अखिलेश सोनी, अनुराग सिंह देव,आलोक दुबे,मधुसूदन शुक्ला,राजकुमार बंसल,राजेंद्र जायसवाल,मनोज गुप्ता,अजय सिंह,विकाश पांडेय,राम प्रवेश पांडेय,अंकित जायसवाल,अभिषेक सिंह,संजीव वर्मा,मनोज केसरी,मंजूषा भगत, प्रियंका चौबे,बबली नेताम सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।