SGGU AMBIKAPUR: पूरक परीक्षा सत्र 2022-23 की अंतिम सामय-सारणी जारी……….. अब केवल दो पालियों में होगी परीक्षा…………यहाँ देखें नया टाइम टेबल
संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय, सरगुजा अम्बिकापुर (छ.ग.) ने आज पूरक परीक्षा सत्र 2022-23 की अंतिम सामय-सारणी जारी की है। आपको बता दें की विश्वविद्यालय का पत्र क्रमांक 947/परीक्षा /2023 दिनांक 24.11.2023 के अनुक्रम में समय एवं पाली में परिवर्तन करते हुये समय-सारणी जारी की जा रही है। परीक्षा सत्र 2022-23 में पूरक प्राप्त स्नातक स्तर के छात्र/छात्रायें संशोधित समय-सारणी अनुसार विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा में सम्मिलित होंगे। तिथियाँ पूर्ववत ही रहेंगी।
प्रथम पाली (08:00 बजे से 11:00 बजे तक)
बी.एस-सी.-01,02,03, बी.एस-सी. (गृह विज्ञान) -01,02,03, बी.एस-सी. बी.एड. -01, बी.सी.ए.-01,02,03, बी.कॉम.-01,02,03, बी.बी.ए.-01,02,03
Download Link:
द्वितीय पाली (12:00 बजे से 03:00 बजे तक)
बी.ए.-01,02,03, बी.पी.ई.-01,02,03,04, डिप्लोगा इन फार्मेसी-01,02, बी.ए. बी.एड. -01,02,03,04, शास्त्री-01,02,03
Download Link:
आपको बता दें की ऐसे परीक्षार्थी जिन्हें पुर्नमूल्यांकन / पुर्नगणना के पश्चात् पूरक की पात्रता हुई है। शीघ्र पूरक परीक्षा का आवेदन परिपूरित कर पूरक परीक्षा में सामिल होवें।