AMBIKAPUR: सामाजिक संस्था नेतृत्व साधना केंद्र फाउंडेशन रायपुर द्वारा प्रवेश परीक्षा का आज हुआ आयोजन……………..आर्थिक-सामाजिक-भौगोलिक रूप से पिछड़े प्रतिभावान विद्यार्थियों को रायपुर में मिलेगा निःशुल्क कोचिंग

छत्तीसगढ़ के आर्थिक-सामाजिक-भौगोलिक रूप से पिछड़े प्रतिभावान विद्यार्थियों को बिना किसी फीस के CGPSC परीक्षा की तैयारी करने में सहयोग करने के लिये सामाजिक संस्था नेतृत्व साधना केंद्र फाउंडेशन रायपुर के द्वारा सरगुजा जिले के छात्रों लिए प्राचार्य डॉ.रितेश वर्मा के मार्गदर्शन में निःशुल्क प्रवेश परीक्षा का आज के आर टेक्निकल कॉलेज अंबिकापुर में आयोजन किया गया, जिसमें 61 परीक्षार्थी शामिल हुए।
इस परीक्षा में प्रदेश के प्रतिभावान विद्यार्थियों को, जो आर्थिक-सामाजिक-भौगोलिक रूप पिछड़े है, चयन कर CGPSC कोचिंग और mentoring बिना कोई फीस लिए उपलब्ध करवाई जाएगी। CGPSC परीक्षा की कोचिंग, वर्तमान में Exam Pattern, Mentoring और Experience Learning पर आधारित होगी।

इस परीक्षा को सफल बनाने में नेतृत्व साधना केंद्र फाउंडेशन रायपुर के वोलंटियर सुश्री मनीषा कंवर, सुश्री बिंदु उइके, सुश्री पदमा सिदार और महाविद्यालय के कार्यालय सहायक श्री मंगनजीत राम का विशेष योगदान रहा।