October 13, 2024 7:15 am

AMBIKAPUR: विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज में कल अभियंता दिवस का होगा आयोजन……………..अभियंताओं के योगदान के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित होगा कार्यक्रम

विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज अंबिकापुर में अभियंता दिवस का आयोजन कल दोपहर 2 बजे से संस्था के नवीन सभागार कक्ष में किया जाएगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री राजेश अग्रवाल विधायक, अंबिकापुर होंगे और कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय श्री राम कुमार टोप्पो विधायक सीतापुर, माननीय श्री प्रबोध मिंज विधायक लुण्ड्रा तथा विशिष्ट अतिथि माननीय श्री अनिल सिंह मेजर, माननीय श्री कमलभान सिंह मरावी, पूर्व सांसद सरगुजा तथा श्री ललन प्रताप सिंह, श्री अभिमन्यु गुप्ता, श्री आलोक दुबे, विजय सिंह तोमर, श्री अंकित जायसवाल, एवम अन्य गणमान आधिकारीगण उपस्थित रहेंगे ।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विभिन्न प्रकार के अभियंताओं के कार्यों तथा योगदान के बारे में जागरूक करना है। 2024 के लिए इंजीनियरिंग दिवस की थीम ‘इंजीनियरिंग सॉल्यूशन फॉर ए सस्टेनेबल वर्ल्ड’ रखी गई है।

इस दौरान संस्था के छात्र-छात्राओ द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा | कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि महोदय द्वारा भारत रत्न मोक्षगुंडम विश्वशरैया के जन्मदिन (राष्ट्रीय अभियंता दिवस) के अवसर पर बी. टेक; एम. टेक. एवम पी एच डी के मेधावी छात्रों को प्रमाण-पत्र द्वारा सम्मानित किया जाएगा | संस्था के प्राचार्य डॉ राम नारायण खरे द्वारा संस्था मे चल रहे विकास कार्यों और उपलब्धियों की जानकारी प्रदान की जाएगी |

इसे भी पढ़ें:  CHHATTISGARH: महाराजा प्रवीरचंद्र भंजदेव एवं गुण्डाघूर सम्मान के लिए अनुशंसाए आमंत्रित..................जानिये किनको मिलेगा यह सम्मान और कैसे करना होगा आवेदन

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!