AMBIKAPUR: अम्बिकापुर एवं दरिमा क्षेत्र में अतिक्रमण एवं अवैध प्लॉटिंग पर लगेगी अब लगाम……….आरआई और पटवारी पर भी हो सकती है कार्यवाही
कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में गुरुवार को एसडीएम अम्बिकापुर श्रीमती पूजा बंसल एवं नजूल अधिकारी श्री डीएस उईके द्वारा अम्बिकापुर एवं दरिमा क्षेत्र के समस्त राजस्व निरीक्षक एवं पटवारियों की बैठक ली गई।
एसडीएम अम्बिकापुर श्रीमती बंसल ने बताया कि बैठक में अम्बिकापुर एवं दरिमा क्षेत्र में अतिक्रमण एवं अवैध प्लॉटिंग को रोकने के लिए टीम के साथ कार्ययोजना बनाई गई है। इसके साथ ही सभी राजस्व निरीक्षकों और पटवारियों को इसके संबंध में प्रभावी कार्यवाही करने भी निर्देशित किया गया है।
उन्होंने बताया कि समस्त राजस्व निरीक्षकों और पटवारियों को यह भी निर्देशित किया गया है कि अतिक्रमण के संबंध में जानकारी संज्ञान में आने पर संबंधित आरआई और पटवारी पर कार्रवाई भी की जा सकती है।