September 11, 2024 7:46 pm

AMBIKAPUR: सरगुजा-30 और नीट-जेईई कक्षाओं का कलेक्टर ने किया अवलोकन………………. बच्चों का किया उत्साहवर्धन

कलेक्टर श्री विलास भोसकर द्वारा मंगलवार को प्रशासन द्वारा संचालित सरगुजा- 30 और नीट एवं जेईई कक्षाओं का अवलोकन किया गया और सीधे बच्चों से बात की गई। उन्होंने बच्चों से कक्षाओं में पढ़ाई की जानकारी ली। बच्चों ने भी उत्साह के साथ अपना अब तक का अनुभव साझा किया।

उल्लेखनीय है कि सरगुजा जिले में कक्षा 10वीं और 12वीं के मेधावी विद्यार्थियों हेतु 24 अगस्त से जिला प्रशासन द्वारा अभिनव पहल करते हुए सरगुजा-30 निःशुल्क आवासीय कोचिंग की शुरुआत की गई है। इसके साथ ही नीट व जेईई हेतु निःशुल्क साप्ताहिक कोचिंग की भी शुरुआत की गई है। यह कक्षाएं शासकीय मल्टीपरपज स्कूल में संचालित की जा रही हैं।


कलेक्टर ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए मन लगाकर पढ़ाई करने कहा। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा आपके लिए विभिन्न सुविधाएं दी जा रही है। बस आपकी जिम्मेदारी पढ़ाई करना है। मेहनत और लगन से पढ़ाई करें। इस अवसर जिला शिक्षा अधिकारी श्री अशोक सिन्हा सहित शिक्षक उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें:  AMBIKAPUR: सरगुजा जिले के जनसमस्या निवारण शिविरों के आवेदन भी होंगे ऑनलाइन..................देख सकेंगे निराकरण की स्थिति

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!