SURGUJA : 400 युवाओं को दिया जाएगा रोजगारोन्मुखी निःशुल्क आवासीय कौशल विकास प्रशिक्षण…………….आवेदकों के चयन हेतु लखनपुर और अंबिकापुर में इस दिन होगा काउंसलिंग का आयोजन

केन्द्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रोद्योगिकी संस्थान (सिपेट) रायपुर में एस.ई.सी.एल.(एस.ई.सी.एल.) बिलासपुर द्वारा प्रायोजित रोजगारोन्मुखी निःशुल्क आवासीय कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु 400 जरूरतमंद युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाना है।


उक्त जानकारी देते हुए सहायक संचालक, जिला कौशल विकास प्राधिकरण ने बताया कि आवेदकों के चयन हेतु 16 जुलाई 2024 को विकासखण्ड लखनपुर के जनपद पंचायत सभाकक्ष लखनपुर में और 18 जुलाई 2024 को विकासखण्ड अम्बिकापुर के जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज भवन, नमना रोड, गांधी चौक के पास, अम्बिकापुर में काउंसिलिंग हेतु शिविर आयोजित की गई है।

जिसमें 06 कोर्स मशीन ऑपरेटर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग, मशीन ऑपरेटर, इन्जेक्सन मोल्डिंग, मशीन ऑपरेटर, प्लास्टिक एक्सट्रक्सन, मशीन ऑपरेटर, ब्लोव मोल्डिंग, मशीन ऑपरेटर, टूल रूम, मशीन ऑपरेटर, और प्रोग्रामर, सी.एन.सी.,06 माह के कोर्स में प्रशिक्षण हेतु जिले के खनन प्रभावित क्षेत्रों के बेरोजगार युवाओं का चयन किया जायेगा।

आवेदन करने हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं उत्तीर्ण एवं आयु 18 से 28 वर्ष होना चाहिये (अ.जा./अ.जा. अ.ज.जा. हेतु 05 वर्ष तथा अ.पि.व. हेतु 03 वर्ष की छूट)। इच्छुक उम्मीदवार 10वीं की अंक सूची, आधार कार्ड की प्रति, छायाप्रति एवं 02 रंगीन फोटो के साथ शिविर स्थल पर उपस्थित होकर लाभ ले सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:  SURGUJA: लुण्ड्रा क्षेत्र के आधा दर्जन स्कूलों का कलेक्टर ने किया औचक दौरा...............दिखी लापरवाही............. इनको मिला कारण बताओ नोटिस

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!