SURGUJA: पीएमश्री योजना के तहत चयनित स्कूलों में योगा प्रशिक्षक, खेल शिक्षक एवं प्रशिक्षक की है आवश्यकता…………योग्य आवेदक अंबिकापुर में यहाँ कर सकते हैं आवेदन
सरगुजा जिला में पीएमश्री योजनांतर्गत चयनित 8 शासकीय प्राथमिक विद्यालयों मे योगा प्रशिक्षक, खेल शिक्षक, प्रशिक्षक को अंशकालिक रूप से 3 माह (31 मार्च 2024 तक) के लिए रखा जाना है। इन्हें एकमुश्त अधिकतम पारिश्रमिक प्रतिमाह दस हजार रुपए दिया जा सकता है।
उक्त जानकारी देते हुए जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा (प्रारंभिक) ने बताया कि खेल शिक्षक, प्रशिक्षक हेतु न्यूनतम शारीरिक शिक्षा डिग्री या शारीरिक शिक्षा संबंधि क्षेत्र में स्नातक की डिग्री धारी हो एवं योग से संबंधित प्रमाण पत्र अथवा समकक्ष योग्यता के साथ पूर्व में योग प्रशिक्षण एवं शिखाने की अनुभव रखता हो, वह 22 जनवरी 2024 को 4ः30 बजे तक अपना आवेदन, डिग्री, अनुभव प्रमाण पत्र सहित जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा प्रारंभिक, अम्बिकापुर कलेक्टरेट कम्पोजिट भवन कक्ष क्र. 68 में स्वयं अथवा पंजीबद्ध डाक माध्यम से जमा कर सकते हैं। निर्धारित समय के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा।