AMBIKAPUR: डॉ. प्रेम प्रकाश सिंह बने संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय के नए कुलपति…….राज्यपाल रमेन डेका ने जारी किया आदेश


छत्तीसगढ़ के राज्यपाल और संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय, सरगुजा-अंबिकापुर के कुलाधिपति रमेन डेका ने डॉ. प्रेम प्रकाश सिंह को विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त किया है। यह आदेश छत्तीसगढ़ विश्वविद्यालय अधिनियम, 1973 की धारा-52 (1) और अन्य प्रावधानों के तहत जारी किया गया है।

26 सितंबर की अधिसूचना प्रभावी

उच्च शिक्षा विभाग ने 26 सितंबर 2024 को अधिसूचना क्रमांक एफ 16-14/2022/38-2 जारी की थी, जिसे 3 अक्टूबर 2024 से लागू कर दिया गया है। इसी के अनुरूप राज्य शासन के परामर्श से यह नियुक्ति की गई है।

प्राणीशास्त्र के प्राध्यापक को मिली जिम्मेदारी

डॉ. प्रेम प्रकाश सिंह वर्तमान में स्व. श्री महली भगत शासकीय स्नातक महाविद्यालय, कुसमी (जिला बलरामपुर, रामानुजगंज) में प्राणीशास्त्र के प्राध्यापक हैं। उन्हें संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय के कुलपति पद का दायित्व तत्काल प्रभाव से सौंपा गया है।

राज्यपाल रमेन डेका का आदेश

राज्यपाल रमेन डेका ने अपने आदेश में कहा, “डॉ. प्रेम प्रकाश सिंह की नियुक्ति अगली सूचना तक प्रभावी रहेगी। यह नियुक्ति विश्वविद्यालय अधिनियम, 1973 की यथा संशोधित धारा 13, 14 और धारा-52 (3) के तहत की गई है।”

इस महत्वपूर्ण निर्णय से विश्वविद्यालय के प्रशासनिक कार्यों में नए ऊर्जा का संचार होने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़ें:  RASHIFAL: 20 अक्टूबर 2024 का राशिफल.........जाने कैसा रहेगा आज का दिन..............और किस राशि की चमकेगी किस्मत

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!