AMBIKAPUR: दीपावली में पटाखों से जलने पर न हो परेशान……………शहर के इस हॉस्पिटल में तुरंत पाएं निशुल्क इलाज

दीपावली के दौरान पटाखों या दीयों से जलने की घटनाएं आम हैं। ऐसी स्थिति में अब घबराने की जरूरत नहीं है। डॉ. फिरदौसी हॉस्पिटल में 24 घंटे उपलब्ध आपातकालीन सेवाओं के तहत तुरंत और निशुल्क इलाज की सुविधा प्रदान की जा रही है।

सुरक्षित, स्वस्थ और खुशहाल दिवाली मनाएं

दीपावली का पर्व खुशियों का है, इसे सुरक्षित बनाएं। कोई भी जलने का मामूली या गंभीर मामला हो, तो बिना देर किए डॉ. फिरदौसी हॉस्पिटल से संपर्क करें। विशेषज्ञ आपकी मदद के लिए तत्पर हैं। उन्नत सुविधाओं से सुसज्जित NABH प्रमाणित अस्पताल डॉ. फिरदौसी हॉस्पिटल में आधुनिक हारमोनिक एवं स्ट्राइकर एच.डी. कैमरा (यूएसए) जैसी उन्नत तकनीकों से लैस दूरबीन सर्जरी की सुविधा उपलब्ध है। यहां गाल ब्लेडर, पथरी, अपेंडिक्स, हार्निया, अल्सर, बच्चेदानी आदि की सर्जरी के लिए स्मार्ट कार्ड/आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज निशुल्क किया जाता है।

संपर्क करें

मदद के लिए हमारे व्हाट्सएप नंबर 7240802000 पर संदेश भेजें या निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क करें: OPD: 7869900888 हॉस्पिटल: 8225888500 पता: डॉ. फिरदौसी हॉस्पिटल, भारत माता चौक के पास, खरसिया रोड, अम्बिकापुर, छत्तीसगढ़

इसे भी पढ़ें:  SURGUJA: जिला स्तरीय आवास मेला का हुआ भव्य आयोजन.............50 पहाड़ी कोरवा परिवारों को कराया गया गृह प्रवेश

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!