SGGU AMBIKAPUR: क्या आपने इस सत्र में संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय से सम्बद्ध किसी महाविद्यालय में प्रवेश लिया है ?…………. तो 30 नवंबर तक जरुर करें यह काम

संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय, सरगुजा अम्बिकापुर (छ.ग.) ने सत्र 2023-24 के ऑनलाईन प्रवेश पोर्टल www.sggeg.in के माध्यम से नामांकन कार्य पूर्ण कराये जाने के संबंध में समस्त सम्बद्ध शासकीय/अशासकीय महाविद्यालय के प्राचार्यों को एक पत्र जारी किया है।
पत्र में बताया गया है कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 के प्रवेशित छात्र/छात्राओं के प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात् ऑनलाईन नामांकन फार्म भरने हेतु विश्वविद्यालयके पत्र क्रमांक-877/ परीक्षा/2023 दिनांक 27.10.2023 के द्वारा राशि रू. 100/- विलम्ब शुल्क के साथ दिनांक 15.11.2023 तक निर्धारित की गई थी जिसमें वृद्धि करते हुये दिनांक 30.11.2023 तक की जाती है। प्राचार्यों को कहा गया है की निर्धारित तिथि तक छात्रों से अनिवार्य रूप से नामांकन परिपूरित करावें।
आपको बता दें की प्रथम वर्ष या प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने वाले छात्रों को नामांकन फॉर्म भरना होता है उसके बाद ही उनका प्रवेश पूर्ण माना जाता है।