AMBIKAPUR: ग्रेजुएशन के बाद सोशल वर्क के फील्ड में बनाइयें अपना कैरियर……… अंबिकापुर में यहाँ से केवल 2000 रुपए मंथली फीस पर करें रेगुलर मोड में MSW

बहुत लोग समाज सेवा करने में रुचि रखते हैं। अगर आप भी उनमें से एक हैं और लोगों की मदद करके अपनी सेवाएं देश के नाम करना चाहते हैं तो इसे अपना प्रोफेशन भी बना सकते हैं। इसको देखते हुए केआर टेक्निकल कॉलेज अंबिकापुर में (एमएसडब्लू) मास्टर ऑफ़ सोशल वर्क की पढ़ाई कराई जाती है।
आपको बता दें की केआर टेक्निकल कॉलेज अंबिकापुर संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा से सम्बद्ध और उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ से मान्यता प्राप्त है जो 2008 से ही उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अपनी सेवा दे रहा है।
इस कोर्स को करने के बाद आप सोशल वर्क के फील्ड को अपना पेशा बना सकते हैं। समय को देखते हुए ये करियर का बेहतर ऑप्शन बनता जा रहा है। इसमें नौकरी के अच्छे अवसर उपलब्ध हैं। यह नौकरी आपको अपना नेटवर्क बढ़ाने के मौके भी देती है।
कोरोना जैसी महामारी के बाद भारत या अन्य देशों में बड़ी संख्या में एनजीओ और सरकारी आर्गेनाईजेशन में सोशल वर्क करने वाले प्रोफेशनल लोगों की मांग बढ़ गयी है।
- Mutual Fund SIP : करोड़पति बनने के लिए हर महीने यहाँ करें निवेश ? जान लें इनवेस्टमेंट का सही तरीका
- INVESTMENT SCHEME : रोज 411 रुपये बचाने को हैं तैयार………. तो गारंटी के साथ मिलेंगे 40.68 लाख…………इस सरकारी स्कीम का उठाएं फायदा
- LIC JEEVAN KIRAN: एलआईसी की जीवन किरन पॉलिसी लाइफ इंश्योरेंस के साथ दें सेविंग बेनेफिट………….देखिए डिटेल्स
- TWO LAKHS INSURANCE: केवल 436 रुपये में 2 लाख रुपये का बीमा………….क्या आप जानते हैं यह खास स्कीम
कैसा है कोर्स का स्ट्रक्चर
एमएसडब्लू संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय का एक चार सेमेस्टर का एक मास्टर डिग्री कोर्स है जो CBCS प्रणाली पर आधारित है। आपको दिसंबर और जून में सेमेस्टर परीक्षा देना होगा।
प्रमोशन का भी है प्रावधान
एक बात और की इस कोर्स में प्रमोशन का भी प्रावधान है जिसमें अगर किसी सेमेस्टर में आप किसी विषय में फ़ैल हो जाते है तो उस विषय का पेपर अगले सेमेस्टर के साथ दे सकते है।
इंटरनल मार्क्स की है व्यवस्था
संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के इस कोर्स में सभी विषयों में 30 मार्क्स का इंटरनल मार्क्स का भी प्रावधान है जिसके लिए टेस्ट/सेमिनार/असाइनमेंट जैसे इंटरनल एग्जाम में आपको शामिल होना पड़ता है।
जानें क्या चाहिए योग्यता
सोशल वर्क में मास्टर करने के लिए बस ग्रेजुएशन डिग्री होनी जरूरी है।
क्या है एडमिशन की पूरी प्रक्रिया
ग्रेजुएशन के बाद इस विषय में दाखिला लेने के लिए आप सीधे ही के आर टेक्निकल कॉलेज अंबिकापुर में आकर ऑनलाइन फॉर्म भरकर डायरेक्ट एडमिशन ले सकते है।
कितना देना होगा फीस
केआर टेक्निकल कॉलेज अंबिकापुर में आप यदि इस कोर्स में प्रवेश लेते है तो आपको प्रति वर्ष (दो सेमेस्टर के लिए) 2000 रूपए प्रतिमाह फीस देना होगा जो आपको केवल 06 महीनों तक लगातार देना होगा।
छात्रवृत्ति की भी है सुविधा
SC, ST और OBC छात्रों को शासन द्वारा मिलने वाली छात्रवृत्ति की भी सुविधा है जिसके लिए कॉलेज से ही सारा प्रक्रिया संपन्न कराया जाता है।
और क्या मिलने वाला है ख़ास
के आर टेक्निकल कॉलेज से आपको एमएसडब्लू कोर्स करने पर बेसिक कंप्यूटर कोर्स निःशुल्क कराया जायेगा जिससे आप कंप्यूटर पर काम करना भी सीख जायेंगे। इसके साथ ही फील्ड विजिट और प्रोजेक्ट जैसे प्रोग्राम में शामिल होकर आपको एमएसडब्लू के प्रैक्टिकल अप्प्रोच का भी पता चलेगा।

इग्नू से भी साथ में कर सकेंगे यह कोर्स
आपको बता दें की के आर टेक्निकल कॉलेज अंबिकापुर इग्नू का भी अधिकृत अध्ययन और परीक्षा केंद्र है। एमएसडब्लू करते-करते आप चाहें तो इग्नू से भी सोशल वर्क से जुड़ा हुआ एक और कोर्स कर सकते है जो है पीजीडीआरडी।
कैसी मिलती है सैलरी
इसमें पार्टटाइम और फुल टाइम दो तरह से वर्क कर सकते हैं। अगर किसी बड़े आर्गनाईजेशन से जुड़ते हैं तब सालाना सैलरी 3 से 4 लाख होती है। 5 से 6 साल के अनुभव के बाद सैलरी बढ़कर 4 से 12 लाख तक पहुंच सकती है। समय और जिम्मेदारी बढ़ने पर सैलरी भी बढ़ती जाती है।
पद के अनुसार सैलरी का क्राइटेरिया
प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर हैं तो 402,596 रूपए सालाना कमा सकते हैं।
लेक्चरर के पद पर आपको 351,485 रूपए सालाना मिलते हैं।
प्रोग्राम मैनेजर बन जाने पर 603,695 रुपए सैलरी सालाना है।
कंसलटेंट पद पर 1,188,058 सैलरी मिलती है।
काउंसलर पद पर 2,90,000 रुपए सालाना सैलरी मिलती है।
कम्युनिटी हेल्थ वर्कर के पद पर 239,400 सालाना कमाते हैं।
जानिए नौकरी कहां मिल सकती है
जहां आप काम कर सकते हैं उनमें स्वास्थ विभाग, एनजीओ, समाज कल्याण विभाग, आंगनबाड़ी, प्राइवेट कम्पनी ह्यूमन राइट्स एजेंसी, नेचुरल रिसोर्स मैनेजमेंट, हॉस्पिटल, चिल्स डेवलपमेंट आर्गेनाईजेशन हेल्थ कोऑर्डिनेटर, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर, काउंसलर, कंसल्टेंट, सोशल वर्कर, वेलफेयर मैनेजर , चाइल्ड हेल्थ कोऑर्डिनेटर जैसे पदों पर जॉब कर सकते हैं।
ज्यादा जानकारी के लिए संपर्क करें
इस कोर्स के बारें में जानकारी और प्रवेश के लिए केआर टेक्निकल कॉलेज, फारेस्ट ऑफिस के सामने, प्रतापपुर रोड, अंबिकापुर में संपर्क किया जा सकता है। ज्यादा जानकारी के लिए आप 07774359587 पर व्हाट्सप्प करें या 9926513170 पर कॉल करें।

- संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोजगार की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- शिक्षा की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
