IGNOU ADMISSION 2024: अंबिकापुर में इग्नू से करें बीए, बी.काॅम……………चल रहा है प्रवेश……………….14 अगस्त तक करें आवेदन………..अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए है निःशुल्क

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा छात्र हित को ध्यान में रखते हुए जुलाई 2024 सत्र में ओडीएल एवं ऑनलाइन मोड में नए प्रवेश में नामांकन एवं पुनः पंजीकरण (रि-रजिस्ट्रेशन) की तिथि पुनः 31 जुलाई 2024 से बढ़ाकर 14 अगस्त 2024 तक कर दी गई है। नामांकन के लिए स्नातक, स्नातकोत्तर व पीजी डिप्लोमा एवं छः माह के सर्टिफिकेट कार्यकम भी उपलब्ध है, जिसके लिए निर्देशन वेबसाईट पर सुलभ है। इच्छुक शिक्षार्थी अध्ययन केन्द्रों में उपलब्धता के आधार पर विषय का चुनाव कर सकते हैं।

प्रवेश प्रक्रिया है सरल

इग्नू मे प्रवेश प्रक्रिया सरल होने के कारण आर्थिक दृष्टि से कमजोर विद्यार्थी भी आसानी से इग्नू के विभिन्न डिग्री/डिप्लोमा कोर्सेस कर सकते है। साथ ही बी.ए., बी.काॅम, सर्टिफिकेट कोर्स और डिप्लोमा कोर्स करने वाले अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्रों के लिए यह कोर्स पूर्णतः निः शुल्क है। विदित हो कि के.आर. टेक्निकल महाविद्यालय अम्बिकापुर में इग्नू के पाठ्यक्रम एम.ए.आर.डी, एम.एस.ओ., एम.एस.डब्ल्यू., पी.जी.डी.आर.डी, बी.ए, बी. काॅम, डी.एन.एच.इ, सी.एच.आर., पीजीसीसीएल, पीजीबीसीजे, सीईएस, सीएफएन, सीआईटी, सीआईजी, बी.बी.पी एवं सर्टिफिकेट प्रोग्राम में छात्रों का पंजीयन होता है।

आवश्यक दस्तावेज

इग्नू ओडीएल, ऑनलाइन कार्यक्रमों के लिए आवेदन करते समय उम्मीदवारों को निम्नलिखित दस्तावेजों की स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करना आवश्यक है:

  • स्कैन की गई तस्वीर (100 केबी से कम)
  • स्कैन किए गए हस्ताक्षर (100 KB से कम)
  • प्रासंगिक शैक्षणिक योग्यता की स्कैन की गई प्रति (200 केबी से कम)
  • अनुभव प्रमाण पत्र की स्कैन की गई प्रति (यदि कोई हो) (200 केबी से कम)
  • यदि एससी, एसटी, ओबीसी है तो श्रेणी प्रमाण पत्र की स्कैन की गई कॉपी (200 केबी से कम)
इसे भी पढ़ें:  JASHPUR:खाद्य प्रसंस्करण उद्योग स्थापित हेतु 31 अगस्त तक आवेदन पत्र आमंत्रित................जशपुर में यहाँ करे संपर्क

ऐसे करें आवेदन

प्रवेश ऑनलाईन लिंक https://ignouadmission.samarth.edu.in/ तथा रि-रजिस्ट्रेशन ऑनलाईन लिंक https://onlinerr.ignou.ac.in/ पर किया जा सकता है, ज्ञात हो कि इससे पूर्व पंजीयन की तिथि 31 जुलाई 2024 तक निर्धारित था।  आवेदन करने वाले उम्मीदवार चाहे तो इग्नू के आधिकारिक वेबसाईट http://www.ignou.ac.in/ पर जाकर कॉमन प्रोस्पेक्टस डाउनलोड कर दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक अध्ययन कर सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए अम्यर्थी के.आर. टेक्निकल महाविद्यालय अम्बिकापुर में स्वयं उपस्थित होकर इग्नू के हेल्प डेस्क पर संपर्क कर सकते हैं। अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए बीए, बीकाम, बीएससी (सभी सामान्य) में निःशुल्क नामांकन का प्रावधान है।


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!