AMBIKAPUR: उप मुख्यमंत्री अरुण साव की अध्यक्षता में संभागीय समीक्षा बैठक हुआ संपन्न…….अधिकारियों को काम में ढिलाई न बरतने की दी चेतावनी

सरगुजा संभाग में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव की अध्यक्षता में नगरीय प्रशासन विभाग की संभागीय समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न नगर निगमों और निकायों के विकास कार्यों की गहन समीक्षा की गई। उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को शासन की मंशा के अनुरूप बेहतर समन्वय के साथ जनहित में कार्य करने के निर्देश दिए।
शहरी विकास के लिए सख्त निर्देश
बैठक में सचिव, नगरीय प्रशासन डॉ. बसवराजु एस. और कलेक्टर श्री विलास भोसकर भी उपस्थित रहे। उप मुख्यमंत्री ने निकायों के आयुक्तों और मुख्य नगर पालिका अधिकारियों (सीएमओ) से पिछले निर्देशों के अनुपालन की जानकारी ली। उन्होंने कहा, “आयुक्त और सीएमओ अपने शहर के मुखिया हैं। शहर के हर नागरिक को परिवार का हिस्सा मानते हुए उनकी भलाई के लिए कार्य करें।”
लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई
श्री साव ने अधिकारियों को सचेत किया कि कार्य में ढिलाई और लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। “काम न करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। अधिकारी शासन की योजनाओं को उत्साह से लागू करें और विकास कार्यों में कोई विलंब न करें,” उन्होंने कहा।
शहरों की स्वच्छता से प्रदेश की छवि
उप मुख्यमंत्री ने कहा, “शहरों की छवि से प्रदेश की छवि बनती है। इसलिए, सभी निकाय आपसी समन्वय से कार्य करें और शहरों को सुंदर व स्वच्छ बनाए रखें।” उन्होंने सीएमओ और इंजीनियरों को समन्वित रूप से काम करने और समयबद्ध परियोजनाओं को पूर्ण करने के निर्देश दिए।
स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग सुधारने पर जोर
स्वच्छता सर्वेक्षण में रैंकिंग पर विशेष जोर देते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा, “रैंकिंग में गिरावट हुई तो संबंधित सीएमओ जिम्मेदार होंगे, और उन पर कार्रवाई की जाएगी।” उन्होंने सभी निकायों को स्वच्छता अभियान को गंभीरता से लेने और अधोसंरचनात्मक कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
दीपावली के बाद अटल परिसर निर्माण शुरू करने का निर्देश
बैठक में अटल परिसर निर्माण के लिए स्थल चिन्हांकन की समीक्षा भी की गई। उप मुख्यमंत्री ने सभी सीएमओ को निर्देश दिया कि वे अपने प्रस्ताव शीघ्र संबंधित कलेक्टर को भेजें ताकि दीपावली के बाद निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा सके।
जनसमस्या निवारण पखवाड़े के आवेदन पर ध्यान देने के निर्देश
उप मुख्यमंत्री ने जनसमस्या निवारण पखवाड़े के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की स्थिति की भी समीक्षा की और कहा, “हर आवेदन का निराकरण दायित्वपूर्वक किया जाए। खानापूर्ति किसी भी हालत में स्वीकार्य नहीं होगी।”
बैठक में नगरीय प्रशासन विभाग के अपर संचालक श्री पुलक भट्टाचार्य, क्षेत्रीय संयुक्त संचालक श्री एस.के. सुंदरानी, और अन्य नगर निगमों के आयुक्त, सीएमओ, और इंजीनियर मौजूद थे।