AMBIKAPUR: संभागीय संयुक्त संचालक का शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवापारा का आकस्मिक निरीक्षण…………… अनुपस्थित ए.एन.एम. पर की गई कार्रवाई

सोमवार को संभागीय संयुक्त संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं, डॉ. अनिल कुमार शुक्ला ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवापारा का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ए.एन.एम. सुचिता माझी ड्यूटी से अनुपस्थित पाई गईं, जिसके चलते डॉ. शुक्ला ने संस्था प्रभारी को निर्देशित किया कि सुचिता माझी का एक दिन का वेतन अवैतनिक किया जाए।

नेत्र सहायक और आयुष अधिकारी का कार्यमुक्ति आदेश
संस्था प्रभारी डॉ. शीला नेताम ने निरीक्षण के दौरान जानकारी दी कि केंद्र में दो नेत्र सहायक अधिकारी पदस्थ हैं। इस पर डॉ. शुक्ला ने लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता को उनके मूल पदस्थापना स्थल पर भेजने का निर्देश दिया और इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) सरगुजा को पत्र जारी किया।

इसके अतिरिक्त, डॉ. कृष्ण कुमार साहू, आयुष चिकित्सा अधिकारी, जो फिलहाल नवापारा केंद्र में पदस्थ हैं, को भी तत्काल उनके मूल पदस्थापना स्थल पर भेजे जाने के निर्देश दिए गए। इस बाबत सीएमएचओ सरगुजा को आवश्यक कार्रवाई हेतु आदेश जारी किया गया।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जागरूकता के निर्देश
निरीक्षण के दौरान, डॉ. शुक्ला ने केंद्र में राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों से संबंधित फ्लेक्स और बैनर तैयार कर उन्हें आम जनता के लिए प्रदर्शित करने के निर्देश भी दिए, ताकि लोगों को इन योजनाओं की जानकारी मिल सके।

अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे उपस्थित
निरीक्षण के दौरान केंद्र में पदस्थ अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। यह आकस्मिक निरीक्षण केंद्र की सेवाओं और प्रशासनिक व्यवस्था की समीक्षा हेतु किया गया, जिससे सुनिश्चित किया जा सके कि स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रूप से संचालित हो रही हैं।

इसे भी पढ़ें:  RASHIFAL: 14 अक्टूबर 2024 का राशिफल.........जाने कैसा रहेगा आज का दिन..............और किस राशि की चमकेगी किस्मत

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!