AMBIKAPUR: “छत्तीसगढ़ विजन @2047” का संभाग स्तरीय संवाद कार्यक्रम होगा आज………………. युवा, महिलाएं, किसान और प्रबुद्धजन बेहतर भविष्य हेतु अपने विचार करेंगे साझा

संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर के पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में आज प्रातः 10ः30 बजे से आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में संभाग के समस्त जिलों से युवा, महिलाएं, किसान और प्रबुद्धजन शामिल होंगे और बेहतर भविष्य हेतु अपने विचार साझा करेंगे।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के कृषि अनुसूचित जाति जनजाति एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के  मंत्री श्री रामविचार नेताम, लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, महिला एवं बाल विकास एवं समाज कल्याण विभाग मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े होंगी।

वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता  सरगुजा लोकसभा के सांसद श्री चिंतामणी महाराज करेंगे। कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में अम्बिकापुर विधायक श्री राजेश अग्रवाल , लुण्ड्रा विधायक श्री प्रबोध मिंज , सीतापुर विधायक श्री रामकुमार टोप्पो,भरतपुर- सोनहत विधायक श्रीमती रेणुका सिंह, बैकुण्ठपुर विधायक श्री भईयालाल राजवाड़े, प्रतापपुर विधायक श्रीमती शकुन्तला पोर्ते, प्रेमनगर विधायक श्री भूलन सिंह मरावी, कुसमी विधायक श्रीमती उध्देश्वरी पैकरा, जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत , पत्थलगांव विधायक श्रीमती गोमती साय , अम्बिकापुर महापौर डॉ. अजय तिर्की, जिला पंचायत सरगुजा अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह, जिला पंचायत सरगुजा उपाध्यक्ष श्री आदित्येश्वर शरण सिंहदेव उपस्थित रहेंगे।


इसे भी पढ़ें:  PANCHANG: 01 अगस्त 2024 का पंचांग……अगस्त में हैं सावन शिवरात्रि, नागपंचमी से लेकर जन्माष्टमी तक के त्योहार………पंचांग पढ़कर करें दिन की शुरुआत

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!