AMBIKAPUR: “सुशासन दिवस” की जोरों-शोरों से तैयारी जारी…………पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. श्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती 25 दिसम्बर 2023 “सुशासन दिवस” के अवसर पर ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये गए हैं। प्रत्येक ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, जिला पंचायत मुख्यालय एवं नगरीय निकायों में आयोजन किया जाना है। निर्देशों के परिपालन में 25 दिसम्बर 2023 को प्रातः 10 बजे निर्वाचित जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता के उपस्थिति में अटल चौक में कार्यक्रम किए जायेंगे। कार्यक्रम अन्तर्गत सभी ग्राम पंचायतों में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. श्री अटल बिहारी बाजपेयी के छायाचित्र पर मल्यार्पण कर, दीप प्रज्जवलन पश्चात उपस्थित निर्वाचित जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता द्वारा “सुशासन” स्थापित करने संकल्प लिया जाएगा। सुशासन दिवस के साथ ही ग्राम पंचायत क्षेत्र में एक सप्ताह तक सघन स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।

नगरीय निकायों में होंगे कविता पाठ, अटल विचार संगोष्ठी
नगरीय निकायों में अटल जी की कविता पाठ, अटल विचार संगोष्ठी, निबंध स्पर्धा का आयोजन किया जाना है। ग्रामीण क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजन हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सरगुजा एवं नगरीय क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजन हेतु आयुक्त नगर निगम अम्बिकापुर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
ग्रामीण क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजन हेतु सौंपे गए दायित्व
ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजन हेतु सर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को उनके संबंधित जनपद पंचायत के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत और जनपद पंचायत मुख्यालय में कार्यक्रम कराये जाने एवं जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किये जाने तथा संकल्प कार्यक्रम कराये जाने दायित्व सौंपा गया है।
नगरीय निकायों में सौंपे गए दायित्व
नगरीय निकायों में आयोजित कार्यक्रम हेतु आयुक्त नगर निगम अम्बिकापुर और सीएमओ सीतापुर, लखनपुर को उनके संबंधित प्रत्येक नगरीय निकायों में कार्यक्रम कराये जाने और जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किये जाने, संकल्प कार्यक्रम कराये जाने, कविता पाठ, संगोष्ठी आदि कार्यक्रम कराये जाने हेतु दायित्व सौंपा गया है।
पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम
पीजी कॉलेज सभागार अम्बिकापुर में सायंकाल में कविता पाठ, संगोष्ठी आयोजन एवं जीवन पर प्रदर्शनी हेतु भी दायित्व सौंपे गए हैं। जिसमें लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्रीआरआर दर्रो, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्री जियाउर रहमान, ईडीएम श्री वैभव सिंह को एलईडी स्क्रीन एवं प्रोजेक्टर व्यवस्था, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री बीके बेदिया एवं लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री आरआर दर्रो को टेंट माइक चेयर साउंड सिस्टम व्यवस्था, उद्यान विभाग के उपसंचालक श्री अजय सिंह कुशवाहा एवं श्री टीआर दिनकर को फूलमाला बुके सजावट की व्यवस्था, परियोजना साक्षर भारत मिशन श्री गिरीश गुप्ता को आमंत्रण पत्र फ़्लेक्स तैयार कराए जाने, खाद्य अधिकारी एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता को स्वल्पाहार एवं पेयजल की व्यवस्था, जिला शिक्षा अधिकारी को कार्यक्रम हेतु उद्घोषक की व्यवस्था, जिला जनसम्पर्क अधिकारी सुश्री संगीता लकड़ा एवं जिला शिक्षा अधिकारी को मीडिया व्यवस्था एवं जीवन पर प्रदर्शनी का आयोजन हेतु जिम्मेदारी सौंपी गई है। परियोजना साक्षर भारत मिशन श्री गिरीश गुप्ता,जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सहायक परियोजना अधिकारी श्री रविशंकर पाण्डेय एवं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के श्री रमेश सिंह को कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की सूची तैयार करना एवं कार्यक्रम का संचालन करने हेतु दायित्व सौंपा गया है।