AMBIKAPUR: आज जनजातीय गौरव दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में होगा…………….श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े मुख्य अतिथि के रूप में होंगी शामिल

छत्तीसगढ़ में आज 15 नवंबर 2024 को पूरे प्रदेश में जनजातीय गौरव दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। इस उपलक्ष्य में सरगुजा जिले के पी.जी. कॉलेज ऑडिटोरियम में आज प्रातः 10.30 बजे से जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन होगा। महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री, श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी।

मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि

कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में अम्बिकापुर विधायक श्री राजेश अग्रवाल, लुण्ड्रा विधायक श्री प्रबोध मिंज, सीतापुर विधायक श्री रामकुमार टोप्पो, छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष श्री विश्वविजय सिंह तोमर, नगर पालिक निगम अम्बिकापुर के महापौर डॉ. अजय तिर्की, और जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह शामिल होंगे।

जनजातीय संस्कृति की प्रदर्शनी और सामग्री वितरण

जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में विभागीय स्टालों के माध्यम से जनजातीय संस्कृति की अद्भुत झलक प्रस्तुत की जाएगी। साथ ही, विशेष पिछड़ी जनजाति के हितग्राहियों को सामग्री वितरण कर उन्हें शासकीय योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा।

जिलेवासियों को आमंत्रण

सरगुजा जिले के कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने सभी जिलेवासियों को जनजातीय गौरव दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।

इसे भी पढ़ें:  PANCHANG: 15 नवंबर 2024 का पंचांग........शुभ योग में देव दिवाली आज.........पंचांग पढ़कर करें दिन की शुरुआत

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!