AMBIKAPUR: 5 नवंबर को यहाँ होगा राज्योत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम ……………..कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने गरिमामय तैयारियों के लिए दिए निर्देश

कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समयसीमा की बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें विभागीय कार्यों की गहन समीक्षा की गई। इस दौरान, कलेक्टर ने अधिकारियों को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले राज्योत्सव कार्यक्रम की तैयारी को गरिमामय और शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित करने के निर्देश दिए।
राज्योत्सव कार्यक्रम की तैयारियों पर विशेष जोर
कलेक्टर श्री भोसकर ने निर्देशित किया कि आगामी 5 नवंबर, 2024 को अंबिकापुर के कला केंद्र मैदान में छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में राज्योत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित मुख्य कार्यक्रम स्थल पर आवागमन, स्टॉल, सफाई, सुरक्षा, पार्किंग, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, मंच और बैठक व्यवस्था जैसे सभी आवश्यक प्रबंध समय पर सुनिश्चित किए जाएं।
धान खरीदी की तैयारियों पर चर्चा
बैठक में कलेक्टर ने धान खरीदी के लिए समितिवार पंजीयन रिपोर्ट, बारदाने की उपलब्धता, उड़नदस्ता दल का गठन, नोडल अधिकारियों की नियुक्ति और कृषक पंजीयन जैसे मुद्दों पर अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने इस खरीफ वर्ष 2024-25 में धान खरीदी की सभी तैयारियां पुख्ता करने के निर्देश दिए, ताकि किसानों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
शासकीय योजनाओं का लाभ और जनसमस्याओं का त्वरित समाधान
कलेक्टर ने निर्देश दिया कि जिले में आमजनों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिले और उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाए। इसके लिए सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है कि योजनाओं के कार्यान्वयन में तत्परता दिखाएं और जनता के हित में त्वरित कार्रवाई करें।
निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और दस्तावेजीकरण पर बल
बैठक में कलेक्टर ने निर्माण एजेंसियों के विभाग प्रमुखों को अंतिम भुगतान हेतु सभी गुणवत्ता प्रमाण पत्रों के साथ चेकलिस्ट के अनुसार दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, स्कूली छात्र-छात्राओं के जाति प्रमाण पत्र बनाए जाने की प्रगति पर भी समीक्षा की गई।
शासकीय भूमि पर अतिक्रमण रोकने के निर्देश
कलेक्टर ने विभिन्न विभागों को आबंटित शासकीय भूमि पर तत्काल आधिपत्य लेने के निर्देश दिए, ताकि अतिक्रमण जैसी समस्याओं को रोका जा सके। उन्होंने इस दिशा में आवश्यक कदम उठाने पर बल दिया।
बैठक में अधिकारी उपस्थित
इस बैठक में अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक सहित सभी एसडीएम और जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार, अब सभी विभागों में योजनाओं और तैयारियों को सुदृढ़ करने की दिशा में आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।