SURGUJA: ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम संपन्न, जिले के स्कूलों में वृहद स्तर पर लगाए गए 25 हजार पौधे

छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने के लिए ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत शनिवार को एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय परिसर, घंघरी में जिला स्तरीय पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सरगुजा संभागायुक्त श्री जीआर चुरेंद्र शामिल हुए। इस अवसर पर संभागायुक्त श्री चुरेंद्र ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन की मंशानुरूप जिला स्तरीय पौधारोपण कार्यक्रम किया गया है जिसमें एकलव्य आवासीय विद्यालय और अन्य स्कूलों के छात्रों सहित जनप्रतिनिधियों ने एक पेड़ मां के नाम’ लगाया।

इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एक ’पेड़ मां के नाम’ अभियान पूरी वर्षा ऋतु में चलाया जाएगा जिससे अधिक से अधिक पर्यावरण संरक्षण किया जा सके। स्थानीय जनप्रतिनिधि श्री आलोक दुबे ने भी प्रकृति के संरक्षण में अपना बहुमूल्य योगदान देने पौधरोपण एवं उसकी सुरक्षा अवश्य करने की अपील की।

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले के स्कूलों में वृहद स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम किया जा रहा है। जिले के 2053 स्कूलों में एक साथ तक तकरीबन 25 हजार पौधारोपण कर लोगों को पौधा संरक्षण की शपथ दिलाई जा गई है। कार्यक्रम की शुरुआत में एकलव्य आवासीय विद्यालय के पहाड़ी कोरवा छात्रों ने स्वागत गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

इस आयोजन में एकलव्य आवासीय विद्यालय विद्यालय के छात्र, स्काउट गाइड, प्रयास आवासीय विद्यालय के छात्रों सहित जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों ने अशोक, आंवला, जामुन, आम आदि पौधों का रोपण किया। जिला स्तरीय पौधारोपण कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिक श्री ललन प्रताप सिंह, अम्बिकेश केसरी और कैलाश मिश्रा सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें:  SURAJPUR: भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा धार्मिक स्थल कुदरगढ़ मंदिर को कायाकल्प के लिए ‘प्रसाद’ योजना में किया गया शामिल.............'स्वदेश दर्शन 2.0' में शामिल है राज्य के ये दो शहर

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!