AMBIKAPUR: अम्बिकापुर में जिला स्तरीय स्वच्छता संवाद का आयोजन होगा इस दिन…………..स्वच्छता अभियान को मिलेगी नई दिशा

अंतर्राष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर 15 अक्टूबर 2024 को जिला स्तरीय स्वच्छता संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अम्बिकापुर के ऑडिटोरियम हॉल में होगा, जिसमें स्वच्छता के महत्व और इसके प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा की जाएगी।

राज्य सलाहकार करेंगी संवाद

कार्यक्रम में राज्य स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, रायपुर की राज्य सलाहकार, श्रीमती मोनिका सिंह, उपस्थित सरपंचों, सचिवों और स्वच्छाग्रही समूहों के अध्यक्ष एवं सचिव से स्वच्छता संवाद सह परिचर्चा करेंगी। संवाद का उद्देश्य स्वच्छता के महत्व को लेकर जागरूकता फैलाना और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता अभियानों के प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा करना है।

कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए नियुक्त अधिकारी

इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए जिला पंचायत की एपीओ, एसबीएमजी, श्रीमती स्वेच्छा सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, वैज्ञानिक बॉयोटैक उद्यान, डॉ. प्रशांत शर्मा को सहायक नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है।

यह कार्यक्रम स्वच्छता अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए जिले के विभिन्न स्वच्छता हितधारकों के बीच विचार-विमर्श और जागरूकता फैलाने का एक महत्वपूर्ण मंच बनेगा।

इसे भी पढ़ें:  IND VS BAN: भारत बनाम बांग्लादेश: आज के तीसरे टी-20 मैच के लिए पिच रिपोर्ट...............मौसम का हाल और आंकड़ों पर एक नजर

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!