AMBIKAPUR: के आर टेक्निकल कॉलेज में यूजी और पीजी के इन पाठ्यक्रमों में चल रहा है सीधा प्रवेश…………..इस तिथि से पहले कॉलेज आकर लें एडमिशन

के आर टेक्निकल कॉलेज अंबिकापुर द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 से बीसीए, बीबीए, बीए, बीएससी बायो , बीएससी मैथमेटिक्स, बीएससी कंप्यूटर साइंस, बीकॉम सहित एम.एसी. केमिस्ट्री, एम.एसी. मैथमेटिक्स, एम.एसी. कंप्यूटर साइंस, एम.एसी. आईटी, एमकॉम, एमएसडब्लू, पीजीडीसीए एवं पीजीडीबीएम में सीधे प्रवेश की सुविधा प्रदान किया जा रहा है। कोई भी छात्र-छात्रा सीधे कॉलेज आकर सीट रिक्त होने पर 16 अगस्त 2024 तक प्रवेश ले सकते हैं। प्रवेश से संबंधित समस्त जानकारी महाविद्यालय की वेबसाइट https://krtc.co.in पर देखी जा सकती है।

सरगुजा अंचल के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए अभिप्रेरित करने के उद्देश्य से शासन की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति के साथ-साथ महाविद्यालय द्वारा भी सभी वर्गों के लिए महाविद्यालय की तरफ से छात्रवृति की सुविधा उपलब्ध है। सरगुजा अंचल के ऐसे मेघावी छात्र जो किसी आर्थिक एवं अन्य कारणों से प्रवेश नहीं ले पा रहे है उनके लिए Sponsorship Admission की भी व्यवस्था महाविद्यालय द्वारा की जा रही है जिसमे इच्छुक व्यक्ति या संस्थानों की ओर से सहयोग लिया जा रहा है।

ज्ञातव्य है कि के आर टेक्निकल कॉलेज अंबिकापुर सन् 2008 से संचालित है जो समय के साथ नित नई ऊंचाईयों को छू रहा है। आज महाविद्यालय में 01 विषय में यूजी डिप्लोमा, 07 विषय में यूजी डिग्री, 02 विषय में पीजी डिप्लोमा, 08 विषय में पीजी डिग्री और 01 विषय में रिसर्च अध्ययन केंद्र संचालित हो रहा है।

के आर टेक्निकल कॉलेज संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय से सम्बद्ध, उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ से मान्यता प्राप्त, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद नई दिल्ली से अनुमोदित और नैक से बी+ प्राप्त महाविद्यालय है। इसके साथ ही महाविद्यालय को आईएसओ सर्टिफिकेट भी मिला हुआ है। इसके साथ ही महाविद्यालय सरगुजा संभाग में एकमात्र इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) का भी अध्ययन और परीक्षा केंद्र भी है।

इसे भी पढ़ें:  GAIL Recruitment 2024: गेल नॉन एग्जीक्यूटिव भर्ती 2024 हुआ शुरू.................391 पदों के लिए आज ही करें ऑनलाइन आवेदन

प्रवेश सम्बन्धी अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 8435061866, 9926020334, 9926513170 अथवा व्हाट्सप्प नंबर 07774359587 अथवा ई-मेल krtechnical08@gmail.com पर सम्पर्क कर सकते हैं।


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!