AMBIKAPUR: प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना तहत उद्योग स्थापित करने हेतु आवेदन आमंत्रित………अंबिकापुर में इनसे करे संपर्क

जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक ने बताया कि खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के विकास एवं मौजूदा सूक्ष्म खाद्य उद्योग के वित्तीय, तकनीकी एवं कारोबार सहायता हेतु प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पीएम एफएमई) के अंतर्गत जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, अम्बिकापुर में आवेदन पत्र आमंत्रित किया जा रहा है।

ADVERTISEMENT

योजना के तहत नवीन सूक्ष्म खाद्य उद्योग स्थापित करने एवं पूर्व स्थापित खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को विस्तार करने हेतू राष्ट्रीयकृत बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराये जाने का प्रावधान है। योजना के तहत प्रत्येक उद्योग हेतु सभी वर्गों में 35 प्रतिशत अनुदान (छूट) का प्रावधान है।

योजना अंतर्गत लाभार्थी का योगदान न्यूनतम 10 प्रतिशत होना चाहिए शेष बैंक से ऋण के रूप में मिलेगा। आवेदक योजना के तहत ऑनलाईन माध्यम से पीएम एफएमई की वेब www.pmfme.mofpi.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते है या योजना के तहत क्षेत्र स्तरीय सहायता के लिए नियोजित जिला रिसोर्स पर्सन श्री संतोष सिंह मो. नं. 9826442950 एवं श्री धर्मेन्द्र गुप्ता मो. नं. 6264006545 से संपर्क कर आवेदन हेतु सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

साथ ही योजना के तहत विस्तृत जानकारी एवं आवेदन हेतु कार्यालय महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र अम्बिकापुर में भी सम्पर्क कर सकते है।

इसे भी पढ़ें:  SURGUJA: शाला प्रवेश उत्सव का जिला स्तरीय आयोजन इस दिन अंबिकापुर में होगा……उसके बाद सभी विकासखण्डों में भी होंगे कार्यक्रम

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!