September 13, 2024 10:19 am

NIELIT CERTIFIED COURSE: सरगुजा जिले के इन वर्गों के छात्र-छात्राओं को मिल रहा है निःशुल्क कम्प्यूटर कोर्स करने का मौका………….. आज ही अंबिकापुर में मंजूषा एकडेमी में करें संपर्क

मंजूषा एकेडमी में सरगुजा जिले के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के पूरुष और महिला उम्मीदवार व आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को निःशुल्क कम्प्यूटर कोर्स की व्यवस्था भारत सरकार के उपक्रम (आईईसीटी) के क्षेत्र में आकांक्षी जिलों में युवाओं के कौशल विकास के तहत् रोजगार योग्यता परियोजना के अन्तर्गत किया जा रहा है।

इसके लिये सर्टिफिकेट कोर्स इन आईटी-आईटीईएस बीपीओ, सोफ्ट स्कील एण्ड कोम्यूनिकेटीव इंगलिश, एडवांस डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन एकाउन्टींग एण्ड पब्लीशिंग, सर्टिफिकेशन कोर्स इन डाटा एंट्री एण्ड ऑफिस आटोमेशन, ओ लेवल (आईटी), नाइलेट सर्टिफाइड वेब डेवलोपर, नाइलेट सर्टिफाइड मल्टीमेडिया डेवलोपर, नाइलिट सर्टिफाइड आईओटी इंजीनियर, नाइलिट सर्टिफाइड आईओटी टेक्निकल एसोसिऐट, नाइलिट सर्टिफाइड आर्टिफीसीयल इंटेलिजेंस एसोसिएट, एसेम्बली एण्ड मैन्टेनेंस ऑफ पर्सनल कम्प्यूटर, नाइलेट सर्टिफाइड क्लाउड कम्प्यूटिंग एण्ड वर्चुलाइजेशन एक्सपर्ट, पाठयक्रमों का चयन विद्यार्थी अपनी शैक्षणिक योग्यता की अर्हता हो ध्यान में रखते हुए चयनित करेंगे। जिसको मजूषा एकेडमी में छात्र-छात्राओं को योग्य व अनुभवी शिक्षकों के माध्यम से पढ़ाया जायेगा।

प्रत्येक कोर्स में सीट अलग-अलग है जिसके अन्तर्गत विद्यार्थियों के व्यक्तिगत रूचि को ध्यान में रखते हुए कोर्स कराया जायेगा। इसके लिये आवश्यक दस्तावेज- दसवीं, बारहवीं अनिवार्य योग्यता की अंकसूची फोटो. आधार, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, व आय प्रमाण पत्र लगेगा।

यह योजना छतीसगढ़ राज्य के सभी संभाग मुख्यालय जैसे अम्बिकापुर, रायपुर, जगदलपुर, बिलासपुर और दूर्ग में संचालित है। अम्बिकापुर में सरगुजा संभाग की सबसे पुरानी संस्थान मंजूषा एकेडमी में कोर्स संचालित है। इच्छुक उम्मीदवार अतिशीघ्र मंजूषा एकेडमी में सम्पर्क करें।

आपको बता दें की मंजूषा एकेडमी विगत छब्बीस वर्षों से सरगुजा संभाग के मुख्यालय अम्बिकापुर में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रही है। अभी तक लगभग दस हजार विद्यार्थी मंजूषा एकेडमी में पंजीयन कराकर उच्च शिक्षा प्राप्त कर चुके हैं। वर्तमान में मंजूषा एकेडमी नाइलेट, आइसेक्ट, टैली इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, सीएससी एकेडमी का अधिकृत सेंटर है।

इसे भी पढ़ें:  CHHATTISGARH: राज्य का परंपरागत तिहार है हरेली...................परंपरागत रूप से मनाया जाता है उत्साह के साथ........... राज्य में खेती-किसानी की होती है शुरूआत

अन्य पिछड़ा वर्ग व सामान्य वर्ग के विद्यार्थी को भी सभी कोर्स के फीस में 50 प्रतिशत छूट सीमित सीट के लिये दी गई है। कोर्स को प्रवेश के लिये नाइलिट के वेबसाईट के माध्यम से भी ऑनलाइन फार्म भर सकते है व पूरी प्रक्रिया होने के उपरांत नाइलिट के अधिकृत सेंटर मंजूषा एकेडमी में फार्म के साथ शैक्षणिक दस्तावेज जमा कर सकते है। कोई भी नियमित कोर्स के साथ-साथ नाइलेट के सभी कोर्स कर सकते हैं।


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!