ASSEMBLY ELECTION 2023: सरगुजा में शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक मतदान संपन्न कराने हेतु सभी तैयारियां पूर्ण………….कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान कर्मियों को शांतिपूर्ण निर्वाचन कराने दी शुभकामनाएं

विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के दूसरे चरण के मतदान के अंतर्गत सरगुजा जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 17 नवंबर को होने वाले मतदान को शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में नियुक्त सामान्य, पुलिस एवं व्यय प्रेक्षक के साथ-साथ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुन्दन कुमार के द्वारा निर्वाचन से जुड़े सभी कार्यों की सतत मॉनिटरिंग की जा रही है जिससे जिले में विधानसभा आम निर्वाचन का कार्य स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से निर्बाध रूप से संपन्न हो सके।

श्री कुन्दन ने बुधवार को स्वयं पॉलीटेक्निक कॉलेज पहुंचकर सारी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने निर्वाचन में संलग्न मतदान सामग्री वितरण टीम एवं सभी मतदान कर्मियों को शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने शुभकामनाएं दीं।


सभी मतदान कर्मियों को सुबह 06 बजे शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज अंबिकापुर में मतदान सामग्रियों की प्राप्ति हेतु अनिवार्य रूप से पहुँचने के निर्देश दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि सरगुजा जिले में कुल 06 लाख 51 हजार 353 मतदाता है, जिनमें महिला मतदाताओं की संख्या 03 लाख 29 हजार 267 है तथा पुरूष मतदाताओं की संख्या 03 लाख 22 हजार 69 है। जिले के 50 प्रतिशत मतदान केंद्रों का वेबकास्टिंग किया जाएगा। इसके अलावा जिले के प्रत्येक विधानसभा के 10-10 सहित कुल 30 संगवारी मतदान केंद्रों का प्रबंधन महिला मतदान कर्मियों के द्वारा किया जाएगा।

इसी तरह जिले के प्रत्येक विधानसभा के 01-01 मतदान केंद्रों का प्रबंधन दिव्यांग मतदान कर्मियों तथा युवा मतदान कर्मियों के द्वारा किया जाएगा। जिले में मतदान का समय सुबह 08 बजे से शाम 05 बजे तक निर्धारित है। जिले में कुल 786 मतदान केंद्र है। निर्वाचन कार्य हेतु जिले में 91 सेक्टर अधिकारी, 786 मतदान केंद्रों के लिए 786 पीठासीन अधिकारी, 786 मतदान अधिकारी क्रमांक 01, 786 मतदान अधिकारी क्रमांक 02, 786 मतदान अधिकारी क्रमांक 03 की ड्यूटी लगाई गई है।

इसे भी पढ़ें:  RASHIFAL: 16 नवंबर 2023 का राशिफल.........जाने कैसा रहेगा आज का दिन.......... और किस राशि की चमकेगी किस्मत

error: Content is protected !!