Chhattisgarh Election 2023: सियासत की चाभी रखने वाले सरगुजा संभाग की 14 विधानसभा में से 05 विधानसभा में बीजेपी ने खड़े किये अपने उम्मीदवार…………अब 09 उम्मीदवारों का है इंतज़ार

इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

भाजपा ने आज विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर छत्तीसगढ़ के 21 विधानसभा के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। इस बार नए चेहरों को भी मौका दिया गया है। सरगुजा संभाग की 14 विधानसभा में से 05 विधानसभा में बीजेपी ने अपने उम्मीदवार खड़े कर दिए है। रामानुजगंज, प्रेमनगर, भटगांव, प्रतापपुर और लुंड्रा से आज प्रत्याशी घोषित कर दिए गए है।

रामानुजगंज सीट :

इस बार भाजपा ने पूर्व गृह मंत्री रहे रामविचार नेताम को टिकट दिया है। आपको बता दें की वर्तमान में यहां से कांग्रेस के बृहस्पत सिंह विधायक हैं जो इस विधानसभा से दो बार के विधायक चुने जा चुके हैं, जिन्होंने बीजेपी के रामकिशुन सिंह को हराया था।

प्रेमनगर सीट :

इस बार भूलन सिंह मरावी को बीजेपी ने टिकट दिया है। वर्तमान में कांग्रेस के खेलसाय सिंह विधायक हैं, उन्होंने बीजेपी के विजय प्रताप सिंह को हराया था।

इसे भी पढ़ें:   AMBIKAPUR: वाणिज्य एवं उद्योग विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान करने हेतु आज एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन........... उद्यमियों में जागरूकता लाने का किया गया प्रयास

भटगांव सीट :

वर्तमान में कांग्रेस के पारसनाथ राजवाड़े विधायक हैं, जिन्होंने बीजेपी की रजनी त्रिपाठी को हराया था, इस बार लक्ष्मी राजवाड़े को भाजपा ने टिकट दिया है।

प्रतापपुर सीट :

इस बार शकुंतला सिंह पोर्थे को भाजपा ने टिकट दिया है, वर्तमान में यहां से कांग्रेस के प्रेमसाय सिंह टेकाम विधायक हैं, जिन्होंने पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा को हराया था।

लुंड्रा सीट :

इस बार प्रबोध मिंज को बीजेपी ने टिकट दिया है। वर्तमान में यहां से कांग्रेस के डॉ. प्रीतम राम विधायक हैं, जिन्होंने बीजेपी के विजयनाथ सिंह को हराया था।

इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
इसे भी पढ़ें:   AMBIKAPUR: वाणिज्य एवं उद्योग विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान करने हेतु आज एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन........... उद्यमियों में जागरूकता लाने का किया गया प्रयास

क्या आपने इसे पढ़ा

error: Content is protected !!