CHHATTISGARH: राशन कार्ड का नवीनीकरण कराना हुआ अनिवार्य, जानें प्रोसेस

राज्य में अपने राशन कार्ड का नवीनीकरण कराना अनिवार्य किया गया है। इसके लिए इस मोबाइल एप्लीकेशन👇 के माध्यम से आवेदन 15 फरवरी तक करना है। लेकिन इसके लिए यह आवश्यक है की राशनकार्ड में दर्ज सभी सदस्यों का EKYC किया हुआ हो। यदि EKYC नही किया गया हो तो पहले अपने राशन दुकान में अपने – अपने आधार कार्ड के साथ सभी सदस्य जाएं और अपना EKYC की प्रक्रिया पूर्ण करें, उसके बाद इस मोबाइल एप्लीकेशन की सहायता से अपने राशनकार्ड का नवीनीकरण कराएं।
https://play.google.com/store/apps/details?id=nic.pds.janbhagidaari