AMBIKAPUR: 30 हितग्राहियों को माली प्रशिक्षण के बाद प्रमाण पत्र और टूल कीट किया गया वितरण……………..राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के तहत आयोजित हुआ कार्यक्रम

राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के अंतर्गत 30 हितग्राहियों को 30 दिवसीय (कुल 200 घंटे) माली प्रशिक्षण प्रदान किया गया। यह प्रशिक्षण शासकीय उद्यान, अंबिकापुर में संपन्न हुआ। बुधवार को इन प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र और टूल कीट का वितरण किया गया।

प्रमाण पत्र वितरण समारोह
27 नवंबर को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री नूतन कंवर, जनपद पंचायत अंबिकापुर की अध्यक्ष श्रीमती जानकी सिंह, कृषि स्थाई समिति अंबिकापुर के अध्यक्ष श्री सतीश यादव, और उपसंचालक उद्यान अंबिकापुर श्री जयपाल सिंह मरावी उपस्थित रहे। इन अतिथियों ने प्रमाण पत्र और टूल कीट वितरित किए।

प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनाएं
इस अवसर पर अतिथियों ने सभी प्रशिक्षण प्राप्त हितग्राहियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें माली कार्यों के तकनीकी ज्ञान और व्यावहारिक अनुभव प्रदान किया गया, जिससे वे बागवानी क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन सकें।

यह पहल बागवानी क्षेत्र को बढ़ावा देने और हितग्राहियों को रोजगार के नए अवसर प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इसे भी पढ़ें:  SURGUJA: जिले में धान खरीदी कार्य जारी.............अब तक 58,559 क्विंटल धान की हुई खरीदी

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!