AMBIKAPUR: “ऑल इण्डिया सैनिक स्कूल” राष्ट्रीय खेलों में सैनिक स्कूल अंबिकापुर के कैडेटों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन…………..प्राचार्य कर्नल रीमा सोबती ने विजेता कैडेटों बधाइयां दी
अपने कैडेटों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध सैनिक स्कूल अंबिकापुर के कैडेट न केवल शैक्षिक क्षेत्र में बल्कि खेल के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल कर अपने स्कूल और छत्तीसगढ़ राज्य का नाम रोशन करते रहते हैं। इसी कड़ी में गत दिनों सैनिक स्कूल कोरूकोण्डा, आंध्रप्रदेश में आयोजित ऑल इण्डिया सैनिक स्कूल राष्ट्रीय क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में स्कूल के कैडेटों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
इन्ट्रा ग्रुप स्पोर्ट्स और कल्चरल मीट के वर्ग – ‘F’ के अन्तर्गत 04 सैनिक स्कूलों ने भाग लिया जिसमें सैनिक स्कूल कोरूकोण्डा, सैनिक स्कूल भुवनेष्वर, सैनिक स्कूल अम्बिकापुर तथा सैनिक स्कूल संबलपुर ने भाग लिया। दिनांक 18 अगस्त से 22 अगस्त के बीच आयोजित इन क्रीड़ा प्रतियोगिताओं के बालक तथा बालिका दोनों वर्गों में सैनिक स्कूल अम्बिकापुर के कैडेटों ने उल्लेखनीय सफलताएं हासिल कीं। बालक वर्ग में आयोजित खेलों में सैनिक स्कूल अम्बिकापुर की हाॅकी टीम ने जहाँ स्वर्ण पदक जीता वहीं बास्केटबाॅल टीम के रजत पदक जीतने के साथ इसी टीम के कैडेट हंसराज सिंह ने बास्केटबाॅल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का ख़िताब भी जीता। इसके अतिरिक्त 400 मीटर दौड़ के बालक वर्ग में कैडेट अंकित कुमार ने स्वर्ण पदक जीतकर सैनिक स्कूल अम्बिकापुर का मान बढ़ाया।
सैनिक स्कूल की बालिका कैडेटों ने पिछले वर्ष के अपने शानदार प्रदर्षन को पीछे छोड़ते हुए इस वर्ष प्रायः हर प्रतियोगिता में बड़ी सफलताएं हासिल कीं और सभी में स्वर्ण पदक जीता। 100 मीटर सब जूनियर वर्ग में कैडेट लीसा दीवान, 100 मीटर जूनियर वर्ग में कैडेट पेमू एंजेल, 200 मीटर जूनियर वर्ग में जाॅन्सी केरकेट्टा, 400 मीटर सब जूनियर वर्ग में कैडेट विनिता गबेल तथा 400 मीटर जूनियर वर्ग में कैडेट रूपा यादव ने स्वर्ण पदक जीते। इनके अतिरिक्त 4X100 मीटर रिले दौड़ के जूनियर वर्ग में कैडेट पेमू एंजेल, कैडेट कुमार प्राची, कैडेट जाॅन्सी केरकेट्टा तथा कैडेट ज्योति राजवाड़े की चैकड़ी ने स्वर्ण पदक जीता।
उल्लेखनीय है कि 2019 से बालिकाओं का भी प्रवेष सैनिक स्कूलों मेें होने लगा है। उसके पश्चात् यह दूसरा अवसर था, जबकि सैनिक स्कूल की बालिका कैडेटों को राष्ट्रीय स्तर पर इतनी बड़ी प्रतियोगिता मेें भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ। इस अवसर का पूरा लाभ उठाते हुए सैनिक स्कूल अम्बिकापुर की बालिका कैडेटों ने अपनी क्षमता का बखूबी प्रदर्षन किया और शानदार 06 स्वर्ण पदक हासिल किए।
इसके साथ ही बालक और बालिका दोनों वर्गों की विभिन्न प्रतियोगिताओं में सैनिक स्कूल अम्बिकापुर के कैडेटों ने 04 रजत पदक और 03 कांस्य पदक जीते। इस प्रकार विभिन्न क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में 08 स्वर्ण पदक प्राप्त कर सैनिक स्कूल अम्बिकापुर नेे प्रथम स्थान प्राप्त किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता के अंकों के योग के आधार पर सैनिक स्कूल अम्बिकापुर द्वितीय स्थान पर रहा।
सैनिक स्कूल अम्बिकापुर की प्राचार्य कर्नल रीमा सोबती ने विजेता कैडेटों और उनके अभिभावकों को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाइयां दीं और आशा व्यक्त की कि सैनिक स्कूल अम्बिकापुर द्वारा प्रशिक्षित कैडेट भविष्य में भी इसी तरह शानदार उपलब्धियां हासिल करेंगे। उन्होंने सभी प्रतिभागी कैडेटों का उत्साहवर्द्धन करते हुए उम्मीद जताई कि अगली बार हमारे सभी कैडेट स्वर्णिम सफलताएं हासिल करेंगे। उन्होंने स्कूल के खेल प्रषिक्षक CHM वाई इन्द्रा जानी सिंघा तथा CHM निर्मल टोपनो के साथ-साथ अनुरक्षक दल के सदस्यों श्री टीवीएम राव और श्रीमती भावना को भी बधाइयां दीं।
इन क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का राष्ट्रीय स्तर का अगला चरण आगामी सितम्बर माह में सैनिक स्कूल चन्द्रपुर, महाराष्ट्र में आयोजित किया जाएगा। जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली सैनिक स्कूलों की टीमें अपने-अपने स्कूलों का प्रतिनिधित्व करेंगी।