AMBIKAPUR: ऑल इंडिया सैनिक स्कूल राष्ट्रीय खेलों में सैनिक स्कूल अंबिकापुर के कैडेटों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन………….छत्तीसगढ़ का नाम किया रोशन
सैनिक स्कूल अंबिकापुर, जो अपने कैडेटों के सर्वांगीण विकास के प्रति प्रतिबद्ध है, न केवल शैक्षिक क्षेत्र में बल्कि खेलों में भी लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन करता है। हाल ही में, महाराष्ट्र के सैनिक स्कूल चंद्रपुर में आयोजित ऑल इंडिया सैनिक स्कूल राष्ट्रीय क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में अंबिकापुर के कैडेटों ने अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवाया और स्कूल तथा छत्तीसगढ़ राज्य का नाम रोशन किया।
राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी सफलताएं
22 सितम्बर से 01 अक्टूबर 2023 तक आयोजित इस राष्ट्रीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में सैनिक स्कूल अंबिकापुर के कैडेटों ने बालक और बालिका दोनों वर्गों में शानदार प्रदर्शन किया।
- बालक वर्ग:
सैनिक स्कूल अंबिकापुर की हाकी टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया और कांस्य पदक जीता। - बालिका वर्ग:
200 मीटर की दौड़ में कैडेट जान्सी केरकेट्टा ने कांस्य पदक जीता।
100 मीटर सब जूनियर वर्ग में कैडेट लीसा दीवान ने रजत पदक हासिल किया।
सबसे शानदार प्रदर्शन 4X100 मीटर रिले दौड़ के जूनियर वर्ग में हुआ, जिसमें कैडेट पेमू एंजेल, कैडेट कुमारी प्राची, कैडेट जान्सी केरकेट्टा और कैडेट ज्योति राजवाड़े की टीम ने स्वर्ण पदक जीते।
इस अवसर पर यह भी ध्यान देने योग्य है कि 2019 के बाद पहली बार सैनिक स्कूलों में बालिकाओं का प्रवेश हुआ था, और यह तीसरी बार था जब सैनिक स्कूल अंबिकापुर की बालिका कैडेटों को राष्ट्रीय स्तर की इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिला। इन कैडेटों ने इस अवसर का भरपूर लाभ उठाया और अपनी कड़ी मेहनत और उत्कृष्टता को साबित किया।
प्राचार्य की बधाइयां और विद्यालय का सम्मान
सैनिक स्कूल अंबिकापुर की प्राचार्य कर्नल रीमा सोबती ने विजेता कैडेटों और उनके अभिभावकों को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाइयाँ दीं। उन्होंने उम्मीद जताई कि अंबिकापुर के कैडेट भविष्य में भी इसी प्रकार की शानदार सफलता हासिल करेंगे।
विद्यालय की वापसी पर विजेता टीम का शानदार स्वागत किया गया। स्कूल के प्रवेश द्वारा से लेकर विद्यालय भवन तक सड़क के दोनों ओर खड़े कैडेटों ने टीम का स्वागत किया, और ‘सैनिक स्कूल अंबिकापुर की जय’ के नारे लगाए। स्कूल बैण्ड की धुन पर विजेता टीम का उत्सव मनाया गया और उन्होंने प्राचार्य महोदया और उप प्राचार्य के साथ मिलकर केक काटा।
इस सफलता के पीछे खेल प्रशिक्षक CHM निर्मल टोपनो और अनुरक्षक दल के सदस्य श्री शषिकान्त और श्रीमती भावना की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिन्हें प्राचार्य महोदया ने इस अवसर पर बधाई दी।
सैनिक स्कूल अंबिकापुर के कैडेटों का यह प्रदर्शन इस बात का प्रमाण है कि शारीरिक खेलों में भी उनका योगदान उतना ही प्रभावशाली है जितना कि शैक्षिक क्षेत्र में। इस उत्कृष्टता के साथ, ये कैडेट न केवल अपने विद्यालय, बल्कि अपने राज्य और देश का भी गर्व बढ़ा रहे हैं।