BBA ADMISSION 2024: बारहवीं के बाद NEP 2020 के अंतर्गत करें यहाँ से चार साल का कोर्स…….… मैनेजमेंट के क्षेत्र में कुशल और अनुभवी विशेषज्ञ बनना हो जायेगा आसान
अगर आपने 12वीं की परीक्षा पास कर ली है और मैनेजमेंट के क्षेत्र में करियर बनाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपकी राह आसान करेगी। अब आप अंबिकापुर के केआर टेक्निकल कॉलेज में आप इसके लिए BBA का कोर्स कर सकते हैं, जिसमें प्रवेश प्रक्रिया जारी है। आपको बता दें की के आर टेक्निकल कॉलेज अंबिकापुर BBA कोर्स के लिए AICTE से मान्यता प्राप्त संस्थान है जो छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग से मान्यता प्राप्त और संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालय है। इसके साथ ही राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद ने भी इस महाविद्यालय को अपने मानकों में खरा पाया है और बी+ ग्रेड प्रदान किया है।
मैनेजमेंट जीवन में बहुत जरूरी
के आर टेक्निकल कॉलेज अंबिकापुर की डायरेक्टर और विभागप्रमुख मैनेजमेंट श्रीमती रीनू जैन ने बताया कि मैनेजमेंट केवल पढाई का एक सब्जेक्ट ही नहीं है, बल्कि मनुष्य की प्रगति में मैनेजमेंट का बड़ा योगदान है। बिना समुचित प्रबंधन के किसी भी लक्ष्य को हासिल नहीं किया जा सकता है। बड़े से बड़े उद्योग से लेकर योजना, क्रियान्वयन, निर्माण, संस्थाओं का संचालन, उत्पादन, आपूर्ति, संसाधन, बैंकिंग, स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में मैनेजमेंट की आवश्यकता होती है।
अलग-अलग तरह के कोर्स
के आर टेक्निकल कॉलेज अंबिकापुर के प्राचार्य डॉ.रितेश वर्मा ने बताया किमैनेजमेंट से पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए यह फील्ड असीम संभावनाओं से भरा हुआ है। इसमें मैनेजमेंट के अलावा मानव संसाधन, विपणन, वित्त, हॉस्पिटल एंड हेल्थ केयर, ट्रेवल एंड टूरिज्म क्षेत्रों में विशेषज्ञता के साथ प्रबंधन का अध्ययन एवं शोध कार्यक्रम संचालित हैं।
कुशल और अनुभवी विशेषज्ञ बनाने का काम
आपको बता दें की बीबीए सम्यक दृष्टिकोण बनाने, लीडरशिप क्षमता विकसित करने, उद्यमों का सफल प्रबंधन करने के साथ-साथ मजबूत और लाभ प्रदान करने वाले उद्यम स्थापित करने में सक्षम बनाते हैं। यह पाठ्यक्रम अकादमिक और उद्योग क्षेत्र के कुशल और अनुभवी विशेषज्ञों द्वारा डिजाइन किए गए हैं। इस पाठ्यक्रम में अध्ययन के दौरान बहुआयामी ज्ञान एवं कौशल विकास के लिए केस स्टडीज, इंडस्ट्री विजिट, सेमिनार, कार्यशालाएं, अतिथि व्याख्यान, व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम और इंटर्नशिप जैसे प्रविधियों का उपयोग किया जाता है, ताकि छात्रों में कुशल प्रबंधक एवं एक सफल उद्यमी के गुण विकसित हो सकें।
इसी सत्र 2024-25 से नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति हो रही है लागू
छत्तीसगढ़ में इसी सत्र 2024-25 से नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू हो रही है। इसके तहत BBA में पढ़ाई सेमेस्टर में होगी। नई शिक्षा नीति को इसी साल स्नातक प्रथम वर्ष से लागू किया जा रहा है।
3 एवं 4 वर्ष स्नातक पाठ्यक्रम दोनों का है प्रावधान
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत BBA में 3 एवं 4 वर्ष स्नातक पाठ्यक्रम दोनों का प्रांवधान है, जो पूर्णतः विद्यार्थी के इच्छा पर आधारित होगा। यदि विद्यार्थी चाहे तो वह 03 वर्ष की निर्धारित कोर्स अध्ययन करने के पश्चात BBA की डिग्री प्राप्त कर पाठ्यक्रम छोड़ सकता है। 04 वर्ष पूर्ण करने की कोई बाध्यता नहीं हैं। यदि विद्यार्थी आगे अध्ययन चाहता है तो वह चौथे वर्ष (7वें एवं 8वें सेमेस्टर) हेतु निर्धारित कोर्स का अध्ययन, आनर्स अथवा आनर्स विथ रिसर्च की उपाधि हेतु पाठ्यक्रम पूर्ण करेगा। तीन वर्ष के पश्च्यात विद्यार्थी को प्राप्त अंक का प्रतिशत यदि यदि 75 या उससे अधिक हो तो वह चौथे वर्ष में BBA आनर्स विथ रिसर्च या BBA आनर्स पाठ्यक्रम में प्रवेश लेगा। यदि विद्यार्थी दारा प्राप्त अंक का प्रतिशत 75 से कम है तो वह केवल BBA आनर्स पाठ्यक्रम में ही प्रवेश ले पाएगा।