AMBIKAPUR: बी.एस.सी. नर्सिंग प्रवेश परीक्षा है आज……….. 09 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित परीक्षा के सफल सञ्चालन के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त…….. उड़नदस्ता दल अनैतिक कार्यों एवं नकल रोकने हेतु है तैयार

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा रविवार 14 जुलाई 2024 को बी.एस.सी. नर्सिंग (B.Sc.N.) प्रवेश परीक्षा का आयोजन प्रदेश के 32 जिला मुख्यालयों में पूर्वाह्न में किया जाएगा। व्यापमं द्वारा परीक्षा के संबंध में परीक्षार्थियों को निर्देशित किया गया है कि परीक्षा दिवस को परीक्षार्थी लगभग एक घंटे पूर्व अपने निर्धारित परीक्षा केन्द्र में उपस्थित हो, जिससे उनका मूल पहचान पत्र से उनका पहचान किया जा सके एवं परीक्षा केंद्र में जाने हेतु अनुमति दी जा सके।

किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र के सम्बंध में कठिनाई होती है तो व्यापमं के हेल्पलाइन नंबर 0771-2972780 एवं मोबाइल नंबर +91-8269801982 पर संपर्क कर सकते हैं। अभ्यर्थी संपूर्ण प्रवेश पत्र डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट अवश्य निकालें। यदि इंटरनेट से प्राप्त प्रवेश पत्र पर फोटो नहीं आता है तो अभ्यर्थी अपने साथ दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो लेकर परीक्षा केंद्र में जावें।

व्यापमं द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि परीक्षार्थियों को अपना फोटोयुक्त मूल आई. डी. प्रूफ जैसे मतदाता पहचान पत्र/ड्रायविंग लायसेंस/पेन कार्ड/आधार कार्ड/पासपोर्ट/विद्यालय का फोटोयुक्त परिचय पत्र/ फोटोयुक्त अंकसूची मूलरूप में (फोटो कॉपी मान्य नहीं) परीक्षा दिवस में परीक्षा केन्द्र में लाना अनिवार्य होगा। मूल पहचान पत्र के अभाव में परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।

अभ्यर्थी अपने प्रोफाईल में जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है। इसके अलावा अभ्यर्थी प्रवेश पत्र व्यापमं की वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in एवं https://vyapamaar.cgstate.gov.in/ एवं चिप्स की वेबसाइ टhttp://cgstate.gov.in पर उपलब्ध लिकों में से किसी भी एक लिंक पर क्लिक करके अपने प्रोफाइल लॉगिन पेज पर जा सकते हैं एवं वहां से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को उनके पंजीकृत मोबाइल नम्बर द्वारा भी प्रवेश-पत्र प्राप्त कर सकते है।

इसे भी पढ़ें:  IND vs ZIM T2OI: भारत ने जिम्बाब्वे के सामने रखा रखा 168 रन का लक्ष्य...........संजू सैमसन ने जड़ा अर्धशतक

अंबिकापुर में प्रवेश परीक्षा पूर्वान्ह 10ः00 से 12ः15 बजे तक कुल 09 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा से संबंधित कार्यों के सुचारू रूप से संचालन एवं पर्यवेक्षण कार्य हेतु परीक्षा केन्द्रों हेतु पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। समस्त पर्यवेक्षकों को गोपनीय सामग्री 14 जुलाई को प्रातः 08ः00 बजे तक अनिवार्य रूप से प्राप्त करना सुनिश्चित करना होगा परीक्षा समाप्ति के पश्चात समन्वयक राजीव गाँधी पी.जी. कॉलेज अम्बिकापुर में जमा करेंगें।


राजीव गाँधी पी जी. कॉलेज अम्बिकापुर हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री विकास वर्मा, शासकीय राजमोहिनी देवी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग के अनुविभागीय अधिकारी श्री निखिल लकड़ा, शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज अम्बिकापुर हेतु प्राचार्य डाईट श्री के.सी. गुप्ता, शासकीय मल्टीपरपज उ.मा. विद्यालय हेतु श्रम पदाधिकारी श्री  नीतेश विश्वकर्मा, शासकीय कन्या उ.मा. विद्यालय गुरूद्वारा के पास हेतु शासकीय उ.मा. विद्यालय रामपुर के व्याख्याता श्री रितेश कुमार तिवारी, शासकीय नगर पालिक निगम उ.मा. विद्यालय पुलिस लाईन हेतु शासकीय उ.मा. विद्यालय रामपुर के व्याख्याता श्री योगेन्द्र चौबे,  शासकीय उ.मा. विद्यालय मणिपुर हेतु शासकीय उ.मा. विद्यालय सरईटिकरा के व्याख्याता श्री सतीश कुमार सिन्हा, उर्सुलाईन कन्या उ.मा. विद्यालय हेतु शासकीय उ.मा. विद्यालय रामपुर के व्याख्याता श्री रामलखन यादव को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

परीक्षा के सफल संचालन, अनैतिक कार्यों एवं नकल आदि को रोकने हेतु उड़नदस्ता दल गठित किया गया है। उड़नदस्ता दल में तहसीलदार अम्बिकापुर श्री उमेश्वर बाज, नायब तहसीलदार अम्बिकापुर श्री कमलेश कुमार मिरी एवं श्री निखिल श्रीवास्तव होंगे।


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!