AMBIKAPUR: सूर्योपासना के महापर्व छठ पर अंबिकापुर में डूबते सूर्य को दिया गया अर्घ्य……………श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति हुई दर्ज

आज शाम अंबिकापुर के 13 घाटों पर सूर्योपासना के महापर्व छठ के तीसरे दिन श्रद्धालुओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा संपन्न की। शंकर घाट और श्याम घुनघुट्टा नदी समेत सभी घाटों पर हजारों की संख्या में भक्त उपस्थित हुए। पुलिस और गोताखोरों की सुरक्षा व्यवस्था के बीच पूरे आयोजन को शांति और श्रद्धा के साथ पूरा किया गया।
दोपहर से ही भक्तजन छठ घाटों पर एकत्रित होने लगे थे। बुधवार को व्रतधारियों ने घाट पर बंधान की रस्म निभाई थी, और खीर भोज का आयोजन भी किया गया। 36 घंटे का कठिन व्रत रखे हुए श्रद्धालुओं ने आज डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया।
सुरक्षा व्यवस्था रही चाक-चौबंद
सरगुजा पुलिस के 225 से अधिक जवान घाटों पर तैनात रहे। शंकर घाट और घुनघुट्टा बांध पर सबसे ज्यादा सुरक्षा बल लगाया गया, जहां लगभग 50-50 पुलिसकर्मियों के साथ प्रशिक्षित गोताखोरों ने भी सुरक्षा संभाली। भीड़ में असामाजिक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मी तैनात थे। पांच पेट्रोलिंग टीमों ने भी दो शिफ्टों में भीड़ वाले इलाकों में लगातार गश्त की।
सुचारु यातायात व्यवस्था
पुलिस द्वारा रूट एडवाइजरी जारी की गई थी, जिसके तहत भारी मालवाहक वाहनों का प्रवेश गुरुवार दोपहर से शुक्रवार सुबह तक प्रतिबंधित रहा। न्यू बस स्टैंड से प्रतापपुर और रामानुजगंज की ओर जाने वाली बसों के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए थे, ताकि यातायात में किसी प्रकार की बाधा न हो। चार पहिया वाहनों को भी घाटों के पास निर्धारित पार्किंग स्थलों पर रोका गया।