AMBIKAPUR: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित………….इस तिथि तक कर सकते है आवेदन

एकीकृत बाल विकास परियोजना के परियोजना अधिकारी ने बताया कि बाल विकास परियोजना अम्बिकापुर के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों में सहायिकाओं के पद पूर्ति पदों पर खुली भर्ती के हेतु शासन द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं। जिसके अनुसार जिले के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका हेतु निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र निर्धारित शर्तो पर 15 दिवस के समयावधि में दिनांक 8 जनवरी 2024 से 23 जनवरी 2024 आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, निर्धारित प्रारूप में आवेदनकर्ता  बाल विकास परियोजना कार्यालय अम्बिकापुर (शहरी) में आवेदन कार्यालीयन समय में जमा कर सकते हैं।


उन्होंने बताया कि उक्त पदों पर केवल महिला ही आवेदन कर सकती है। वे अपना आवेदन पत्र बाल विकास परियोजना कार्यालय में कार्य दिवस पर कार्यालयीन समय पर जमा अथवा पंजीकृत डाक द्वारा निर्धारित अवधि तक भेज सकते है।

नियुक्ति की विस्तृत शर्तो एवं अर्हताओं के संबंध में कार्यालय परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना अम्बिकापुर (शहरी) नगर पालिक निगम अम्बिकापुर कार्यालय के सूचना पटल पर देखी जा सकती है।

इसे भी पढ़ें:  IND W vs AUS W: वनडे सीरीज हारने के बाद वापसी पर भारतीय महिला टीम की नजर.........ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टी20 आज

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!