AMBIKAPUR: अंबिकापुर (ग्रामीण)में आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित……………इस तिथि से पहले करें आवेदन

छत्तीसगढ़ शासन, महिला एवं बाल विकास विभाग ने आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आरंभ कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार 15 अक्टूबर 2024 से 29 अक्टूबर 2024 तक आवेदन कर सकती हैं।

परियोजना और ग्रामों में उपलब्ध रिक्त पद

इस भर्ती के तहत, परियोजना अंबिकापुर (ग्रामीण) के निम्नलिखित ग्रामों में सहायिका के पद रिक्त हैं:

  • श्रीगढ़ सेक्टर: ग्राम कंठी कंवर पारा एक, ग्राम भफौली एक और ग्राम भफौली दो
  • सुखरी सेक्टर: ग्राम सपना दरोजापारा
  • अंबिकापुर दो सेक्टर: ग्राम देवगढ़ में हडहुडपारा, ग्राम सोनपुरकला में शंकरघाट
  • भफौली सेक्टर: ग्राम भकुरा में भकुरा नावापारा

महिला अभ्यर्थियों के लिए विशेष अवसर

इन पदों के लिए केवल महिला अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकती हैं। इस भर्ती से संबंधित सभी आवेदन एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय अंबिकापुर (ग्रामीण), जिला सरगुजा में कार्यालयीन समय के दौरान जमा किए जा सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां और आवेदन प्रक्रिया

  • आवेदन प्रारंभ तिथि: 15 अक्टूबर 2024
  • अंतिम तिथि: 29 अक्टूबर 2024

इच्छुक महिला उम्मीदवारों से अपील की जाती है कि वे निर्धारित समयसीमा के भीतर आवेदन जमा करें और इस अवसर का लाभ उठाएं।

इसे भी पढ़ें:  RASHIFAL: 17 अक्टूबर 2024 का राशिफल.........जाने कैसा रहेगा आज का दिन..............और किस राशि की चमकेगी किस्मत

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!