SURGUJA: आंगनबाड़ी सहायिका के 11 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित……………………ज्यादा जानकारी के लिए अंबिकापुर में यहाँ करे संपर्क

एकीकृत बाल विकास परियोजना दरिमा अम्बिकापुर-2 के परियोजना अधिकारी ने बताया कि परियोजना दरिमा अम्बिकापुर-2 के अंतर्गत संचालित 11 मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों को मुख्य आंगनबाड़ी केंद्रों में उन्नयन की स्वीकृति दिए जाने के फलस्वरूप 11 आंगनबाड़ी केंद्रों में सहायिका के पद रिक्त हैं। रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु शर्तों और प्रावधान के अनुसार आवेदन 03 सितंबर तक आमंत्रित किए गए हैं।


उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी सहायिका के 11 रिक्त पदों पर सहायिका की भर्ती की जानी है। जिसमें ग्राम पंचायत पोड़िपा के आंगनबाड़ी केन्द्र पोड़िपा स्कूलपारा एवं पोड़िपा खालपारा, लवईडीह बरगाहपारा, लवईडीह उरांवपारा, ग्राम पंचायत कुबेरपुर के कुबेरपुर नरवापारा, ग्राम पंचायत के दरिमा करिजियापारा, ग्राम पंचायत किशुनपुर के किशुनपुर नीचेपारा,ग्राम पंचायत नानदमाली के परसाकच्छार, ग्राम पंचायत  कुनियाकला के कुनियाकला खुटेनपारा, ग्राम पंचायत रकेली के रकेली गंगझरिया तथा ग्राम पंचायत छिन्दकालो जुड़ापारा आंगनबाड़ी केंद्र शामिल है।


उन्होंने बताया कि इन पदों पर केवल महिला ही आवेदन कर सकती हैं। वे अपना आवेदन पत्र एकीकृत बाल विकास परियोजना दरिमा कार्यालय में कार्य दिवस पर कार्यालयीन समय पर जमा अथवा पंजीकृत डाक द्वारा निर्धारित अवधि तक भेज सकती हैं। नियुक्ति की विस्तृत शर्तों एवं अहर्ताओं के संबंध में जानकारी परियोजना कार्यालय एवं जनपद पंचायत कार्यालय अम्बिकापुर के सूचना फलक पर देखी जा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:  PANCHANG: 22 अगस्त 2024 का पंचांग..........दही हांडी उत्सव कब?........... जानिए तिथि और इससे जुड़ी पौराणिक कथा………पंचांग पढ़कर करें दिन की शुरुआत

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!