September 13, 2024 11:24 am

AMBIKAPUR RECRUITMENT 2024: शासकीय राजमोहिनी देवी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय अम्बिकापुर में “जनभागीदारी मद से मार्गदर्शक शिक्षक” हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित……………. जानिए कब है अंतिम तिथि और कैसे करना होगा आवेदन

शासकीय राजमोहिनी देवी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय अम्बिकापुर, जिला-सरगुजा (छत्तीसगढ़) ने सत्र 2024-25 मे जनभागीदारी मद से मार्गदर्शक शिक्षक के रूप में अध्यापन कार्य हेतु आवेदन पत्र आमन्त्रित किया है।

सम्बन्धित अभ्याथी समस्त शैक्षणिक अर्हताओं की सत्यापति प्रतिलिपि के साथ दिनांक 25.07.2024 तक आवेदन कार्यालयीन समय 05.30 तक पंजीकृत डॉक अथवा व्यक्तिगत रूप से जमा कर सकते है निर्धारित तिथि और समय के बाद प्राप्त आवेदन पत्र पर कोई विचार नही किया जायेगा।

यह आमन्त्रण सत्र 2024-25 मे अध्यापन कार्य होने तक के लिए है। जनभागीदारी मद से मार्गदर्शक शिक्षक का आमन्त्रण भविष्य मे नियमितीकरण का आधार मे नही बनेगा। ओर न ही वे अधिमानिक वर्ताव के हकदार होंगें। चयनित अभ्यार्थियों को रिक्त पदो के विरूद्ध प्रतिमाह 18000.00 रूपये अठारह मात्र से अधिक देय नही होगा।

इस आसय का सपथ पत्र देना होगा की सम्बन्धित के विरूद्ध पुलिस या न्यायालय मे कोई अपराधिक प्रकरण विचाराधीन नही है। साथ ही वे किसी अन्य शासकीय अथवा अर्धशासकीय सेवा मे कार्यरत नही है। उपरोक्त पद हेतु शैक्षणिक योग्यता सम्बन्धित विषय मे नेट/सेट परीक्षा उत्तीर्ण या पी.एच.डी./ एम.फील. एवं स्नातकोत्तर स्तर पर 55 प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। परन्तु अनुसूचित जात/जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के अभ्यार्थियों के अंको का न्यूनतम 50 प्रतिशत होना अनिवार्य है।

जनभागीदारी मद से मार्गदर्शक शिक्षक के लिए शेष शर्त छ.ग. शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार होगी। आपका अध्यापन कार्य सन्तोषप्रद न होने पर आपकी सेवा समाप्त की जा सकती है।

विस्तृत जानकारी संस्था के नोटिस बोर्ड और कॉलेज की वेबसाइट पर देखी जा सकती है।

इसे भी पढ़ें:  AMBIKAPUR: सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय सुभाषनगर में “उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम“ प्रशिक्षण का हुआ आयोजन....................सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से सबको साक्षर करने हेतु किया प्रोत्साहित

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!